नई दिल्लीः श्रीलंका पर 3-0 से वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज लगातार बेहतर हो रहे हैं. हालांकि, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को भारत की 317 रनों की करारी शिकस्त विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों से भी मिली, लेकिन सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट झटके. नतीजा श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में 73 रन पर सिमट गई.
-
.@mdsirajofficial claimed a superb four-wicket haul and was our Top Performer from the second innings 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2#TeamIndia | #INDvSL
A summary of his bowling display 🔽 pic.twitter.com/kdAbf1NEYX
">.@mdsirajofficial claimed a superb four-wicket haul and was our Top Performer from the second innings 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2#TeamIndia | #INDvSL
A summary of his bowling display 🔽 pic.twitter.com/kdAbf1NEYX.@mdsirajofficial claimed a superb four-wicket haul and was our Top Performer from the second innings 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2#TeamIndia | #INDvSL
A summary of his bowling display 🔽 pic.twitter.com/kdAbf1NEYX
रोहित ने मैच के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने सिराज को आगे बढ़ते और बेहतर करते देखा है. हमने सिराज को 5वां विकेट दिलाने की हर तरह की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. सिराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि यह एक ऐसी सीरीज थी, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए और गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने सीरीज के आखिरी मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि मात्र 32 रन दिए. वहीं, कुलदीप और शमी ने 2-2 विकेट लिए हैं.
वनडे सीरीज में झटके सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद सिराज भारत श्रीलंका वनडे सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने सीरीज के 3 मैचों में सिर्फ 4.05 की इकॉनमी से रन दिए जबकि 9 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के साथ-साथ सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे. भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच है, जो 18 जनवरी से हैदराबाद से शुरू होगा. रोहित शर्मा का कहना है कि हम वहां भी बेहतरीन करने के बारे में सोचेंगे और हमने आज जो देखा उससे संयोजन में बदलाव होगा. हम वैसा ही काम करना चाहते हैं जैसा हमने इस श्रृंखला में किया था, ताकि हमें वह परिणाम मिले जो हम चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः India vs Sri Lanka : भारत ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत