नई दिल्ली : रोहित शर्मा ने साले की शादी के चलते क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है. रोहित पत्नी रितिका सजदेह के साथ साले की शादी को एंजॉय कर रहे हैं. उनका रितिका के साथ नाचते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रोहित पंजाबी गाने पर नाच रहे हैं. उनके साथ पत्नी रितिका भी हैं जो रोहित के साथ ठूमके लगा रही हैं. दोनों शादी की रस्मों का लुत्फ उठा रहे हैं.
-
Rohit Sharma's dance at his brother-in-law's marriage. pic.twitter.com/TTqalgeQH2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rohit Sharma's dance at his brother-in-law's marriage. pic.twitter.com/TTqalgeQH2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2023Rohit Sharma's dance at his brother-in-law's marriage. pic.twitter.com/TTqalgeQH2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2023
रोहित शर्मा ने साले की शादी के लिए ही आज मैच न खेलने का फैसला किया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे. रोहित 19 और 22 मार्च को होने वाले वनडे मैचों में टीम का हिस्सा होंगे. वो दो मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे. दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में और तीसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा. आज के मैच में शुभमन गिल और इशान किशन ओपनिंग करेंगे. श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं.
अय्यर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द के कारण नेशनल क्रिकेट अकेडमी भेज दिया गया था. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में नहीं हैं. लेकिन टीम किसी भी तरह से स्टीव स्मिथ की टीम से कमजोर नहीं है. हार्दिक पांड्या पहला मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.
टीम इंडिया ने मैच जीतने के लिए नेट पर खूब पसीना बहाया है. हार्दिक पांड्या के लिए स्टीव स्मिथ की टीम को हराना आसान नहीं होगा. लेकिन पांड्या इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम एडम जम्पा की वापसी से उत्साहित है लेकिन पैट कमिंस की कमी भी स्टीव स्मिथ को खलेगी.
इसे भी पढ़ें- Teams not Win IPL Title : 15 साल के इतिहास में ये चार टीम नहीं बन पाई चैंपियन