नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार 1 मार्च को होने तीसरे टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो सकता है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नजर खास रिकॉर्ड बनाने पर रहेगी. टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है और इस टेस्ट सीरीज में अपनी बढ़त को मजबूत बनाना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन रोहित शर्मा इंदौर टेस्ट मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के पास अपने 17 हजार रन पूरे करने का बेहतर मौका है. उन्हें अपने इस 17 हजार रन पूर करने के लिए केवल 45 रन की जरूरत है.
इंटरनेशनल करियर में रोहित शर्मा ने अबतक 47 टेस्ट मैच, 241 वनडे मैच और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 47 टेस्ट मुकाबलों में 46.76 के एवरेज से 3320 रन स्कोर किए हैं. इन पारियों में रोहित शर्मा ने 9 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, उन्होंने अपने वनडे करियर में 241 मैचों की में 48.91 के एवरेज से 10882 रन बनाए हैं. 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 140 पारियों में 3853 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 30 शतक और 48 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं.
रोहित शर्मा आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रनों के आंकड़े को छू सकते हैं. यह उनके लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है. अब यह तो तीसरे मुकाबले के बाद ही पता चलेगा क्या रोहित इस मैदान पर अपना नया रिकॉर्ड बना पाएंगे.