ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा के कंधों पर होगी टीम इंडिया को जीताने की जिम्मेदारी, एशिया कप में है शानदार रिकॉर्ड - asia cup records

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के कंधो पर है. एशिया कप में रोहित के रिकॉर्ड्स बयां करते हैं कि इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से खूब रन निकलते हैं. एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम करेंगे.

rohit sharma asia cup records
रोहित शर्मा एशिया कप रिकॉर्ड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 8:00 PM IST

नई दिल्ली : श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 के शुरुआत होने में अब मात्र 3 दिन शेष है. भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले से करेगी. इस टूर्नामेंट से वनडे विश्व कप 2023 से पहले एशियाई टीमों की तैयारी का अनुमान लग जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा 'तुरुप का इक्का' साबित होंगे. एशिया कप में रोहित के बल्ले से खूब रन निकलते हैं और उनके बैटिंग रिकॉर्ड्स बेहद ही शानदार हैं.

दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारत के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. हिटमैन ने एशिया कप के 22 मैचों में खेलते हुए 46.56 के औसत से कुल 745 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं. रोहित से आगे सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 23 मैचों में 971 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा 226 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरनऔसत100/50
सचिन तेंदुलकर2397151.1002/07
रोहित शर्मा2274546.5601/06
महेंद्र सिंह धोनी1964864.8001/03
विराट कोहली1161361.3003/01
गौतम गंभीर1357344.0701/05
  • Rohit Sharma is the only Indian captain to score a Hundred against Pakistan in Asia Cup.

    - The Hitman of world cricket. pic.twitter.com/J85vDDZIex

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने पर नजर
इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की नजर एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी होंगी. एशिया कप के इतिहास में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम हैं. धोनी के नाम 14 मैचों में 579 रन दर्ज हैं. 5 मैचों में 317 रन के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में रोहित 262 रन बनाते ही धोनी के सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान

खिलाड़ीटीममैचरन
महेंद्र सिंह धोनीभारत14579
अर्जुन रणतुंगाश्रीलंका13594
सौरव गांगुलीभारत09400
रोहित शर्माभारत05317
मिस्बाह-उल-हकपाकिस्तान10310

बनेंगे दस हजारी
रोहित शर्मा की नजर एशिया कप के दौरान वनडे में दस हजार रन पूरे करने पर भी होगी. रोहित के नाम अभी 244 वनडे मैचों में 48.69 के औसत से कुल 9837 रन बना चुके हैं. वनडे में दस हजारी बनने के लिए उन्हें 163 रन की दरकार है. अगर रोहित वनडे में 10,000 रन पूरे कर लेते हैं तो वो ऐसा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 के शुरुआत होने में अब मात्र 3 दिन शेष है. भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले से करेगी. इस टूर्नामेंट से वनडे विश्व कप 2023 से पहले एशियाई टीमों की तैयारी का अनुमान लग जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा 'तुरुप का इक्का' साबित होंगे. एशिया कप में रोहित के बल्ले से खूब रन निकलते हैं और उनके बैटिंग रिकॉर्ड्स बेहद ही शानदार हैं.

दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारत के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. हिटमैन ने एशिया कप के 22 मैचों में खेलते हुए 46.56 के औसत से कुल 745 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं. रोहित से आगे सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 23 मैचों में 971 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा 226 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरनऔसत100/50
सचिन तेंदुलकर2397151.1002/07
रोहित शर्मा2274546.5601/06
महेंद्र सिंह धोनी1964864.8001/03
विराट कोहली1161361.3003/01
गौतम गंभीर1357344.0701/05
  • Rohit Sharma is the only Indian captain to score a Hundred against Pakistan in Asia Cup.

    - The Hitman of world cricket. pic.twitter.com/J85vDDZIex

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने पर नजर
इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की नजर एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी होंगी. एशिया कप के इतिहास में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम हैं. धोनी के नाम 14 मैचों में 579 रन दर्ज हैं. 5 मैचों में 317 रन के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में रोहित 262 रन बनाते ही धोनी के सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान

खिलाड़ीटीममैचरन
महेंद्र सिंह धोनीभारत14579
अर्जुन रणतुंगाश्रीलंका13594
सौरव गांगुलीभारत09400
रोहित शर्माभारत05317
मिस्बाह-उल-हकपाकिस्तान10310

बनेंगे दस हजारी
रोहित शर्मा की नजर एशिया कप के दौरान वनडे में दस हजार रन पूरे करने पर भी होगी. रोहित के नाम अभी 244 वनडे मैचों में 48.69 के औसत से कुल 9837 रन बना चुके हैं. वनडे में दस हजारी बनने के लिए उन्हें 163 रन की दरकार है. अगर रोहित वनडे में 10,000 रन पूरे कर लेते हैं तो वो ऐसा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.