नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले 2 वनडे मैचों में आराम के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. राजकोट में खेल जा रहे इस मैच ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया से मिले 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की रोहित के बाद विराट कोहली ने भी धमाल मचाया.
रोहित बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस मैच में रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हिटमैन ने इस पारी के दैरान 5 चौके और 6 छक्कों भी लगाए. ये रोहित शर्मा के करियर का 52वां अर्धशतक है. इस 81 रनों की पारी के साथ रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 मैचों में 3077 रन बनाए हैं तो वहीं, रोहित शर्मा ने 43 वनडे मैचों में 2332 रन बनाए हैं.
-
Most runs against Australia in ODIs (innings):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sachin Tendulkar - 3,077 (70).
Rohit Sharma - 2,332 (43). pic.twitter.com/bZxAfhlX1r
">Most runs against Australia in ODIs (innings):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
Sachin Tendulkar - 3,077 (70).
Rohit Sharma - 2,332 (43). pic.twitter.com/bZxAfhlX1rMost runs against Australia in ODIs (innings):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
Sachin Tendulkar - 3,077 (70).
Rohit Sharma - 2,332 (43). pic.twitter.com/bZxAfhlX1r
विराट कोहली ने लगाई 66वां अर्धशतक
भारत के लिए नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने आते ही अपने आक्रमक तेवर जाहिर कर दिए. कोहली ने 61 गेंदों में 56 रनों की पारी खेल अपने वनडे करियर का 66वां अर्धशतक पूरा किया. विराट ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 1 छ्क्के लगाया. इस पारी के साथ ही विराट एक अलग क्बल में शामिल हो गए हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 113 बार 50 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनाए हैं. उनसे ज्यादा बार ये कारनाम सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा कर चके हैं. अब कोहली ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. सचिन ने वनडे में 145 बार तो वहीं संगकारा ने 118 बार 50 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
-
Most fifty plus scores in ODIs (innings):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sachin Tendulkar - 145 (454).
Kumar Sangakkara - 118 (380).
Virat Kohli - 113 (269)*. pic.twitter.com/fgNCbzJ0Dx
">Most fifty plus scores in ODIs (innings):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
Sachin Tendulkar - 145 (454).
Kumar Sangakkara - 118 (380).
Virat Kohli - 113 (269)*. pic.twitter.com/fgNCbzJ0DxMost fifty plus scores in ODIs (innings):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
Sachin Tendulkar - 145 (454).
Kumar Sangakkara - 118 (380).
Virat Kohli - 113 (269)*. pic.twitter.com/fgNCbzJ0Dx
खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 34 ओवर में 212 रन बना लिए हैं. इस समय श्रेयस अय्यर 33 रन और केएल राहुल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.