ETV Bharat / sports

रोबिन उथप्पा ने 'भारतीय क्रिकेट' के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास - Robin Uthappa retirement

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने 'भारतीय क्रिकेट' के सभी रूपों से संन्यास (robin uthappa retires) ले लिया है. उथप्पा ने अपने 20 साल के पेशेवर क्रिकेट करियर को शानदार बताया है.

robin uthappa retires
रोबिन उथप्पा का संन्यास
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 9:21 AM IST

नई दिल्ली: भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम (2007) के सदस्य पूर्व सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने बुधवार को 'भारतीय क्रिकेट' के सभी रूपों से संन्यास (robin uthappa retires) की घोषणा की. भारत के लिए आखिरी बार 2015 में खेलने वाले 36 वर्षीय उथप्पा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी की. उथप्पा ने कहा, 'अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है. सभी अच्छी चीजों का हालांकि अंत होता है. मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.'

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए 20 साल हो गए हैं, और अपने देश और राज्य (कर्नाटक) का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान रहा है. उतार-चढ़ाव भरी यह अद्भुत यात्रा शानदार रही है. इसने मुझे एक इंसान के रूप में विकसित होने का मौका दिया.' बता दें, इस घोषणा के साथ उथप्पा अन्य देशों की लीग क्रिकेट में खेलने के योग्य हैं.

  • It has been my greatest honour to represent my country and my state, Karnataka. However, all good things must come to an end, and with a grateful heart, I have decided to retire from all forms of Indian cricket.

    Thank you all ❤️ pic.twitter.com/GvWrIx2NRs

    — Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उथप्पा ने 2004 अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके दो साल बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया. भारत के लिए उन्होंने 46 एकदिवसीय और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमश: 934 और 249 रन बनाए है. उन्होंने इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में 9446 और लिस्ट ए में 6534 रन बनाये है. उथप्पा के नाम इंडियन प्रीमियर लीग की दो (2014 और 2021) ट्रॉफी है. वह 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अहम सदस्य थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम (2007) के सदस्य पूर्व सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने बुधवार को 'भारतीय क्रिकेट' के सभी रूपों से संन्यास (robin uthappa retires) की घोषणा की. भारत के लिए आखिरी बार 2015 में खेलने वाले 36 वर्षीय उथप्पा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी की. उथप्पा ने कहा, 'अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है. सभी अच्छी चीजों का हालांकि अंत होता है. मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.'

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए 20 साल हो गए हैं, और अपने देश और राज्य (कर्नाटक) का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान रहा है. उतार-चढ़ाव भरी यह अद्भुत यात्रा शानदार रही है. इसने मुझे एक इंसान के रूप में विकसित होने का मौका दिया.' बता दें, इस घोषणा के साथ उथप्पा अन्य देशों की लीग क्रिकेट में खेलने के योग्य हैं.

  • It has been my greatest honour to represent my country and my state, Karnataka. However, all good things must come to an end, and with a grateful heart, I have decided to retire from all forms of Indian cricket.

    Thank you all ❤️ pic.twitter.com/GvWrIx2NRs

    — Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उथप्पा ने 2004 अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके दो साल बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया. भारत के लिए उन्होंने 46 एकदिवसीय और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमश: 934 और 249 रन बनाए है. उन्होंने इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में 9446 और लिस्ट ए में 6534 रन बनाये है. उथप्पा के नाम इंडियन प्रीमियर लीग की दो (2014 और 2021) ट्रॉफी है. वह 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अहम सदस्य थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 15, 2022, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.