नई दिल्ली : भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में तीन प्रमुख लिगामेंट के टूटने के बाद साल 2023 में अधिकांश समय मैदान से बाहर रहने की संभावना है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत, जो 30 दिसंबर को एक भयानक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे, उनके दाहिने घुटने में तीन लिगामेंट टीयर हैं, जिसमें से दो की सर्जरी 6 जनवरी को हो चुकी है लेकिन अभी भी एक सर्जरी और होनी है. इस सर्जरी को करने के लिए कम से कम 6 हफ्तों का इंतजार करना होगा.
रिपोर्ट में कहा गया, घुटने के सभी तीन लिगामेंट, एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट, पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट और मेडियल कोलेटरल लिगामेंट, ये तीनों ही लिगामेंट पैरों की मूवमेंट और उन्हें स्थिरता देने के लिए सबसे अहम होते हैं- पंत के घुटने के तीनों ही फटे हुए हैं. पंत को एसीएल के लिए एक और सर्जरी से गुजरना होगा, लेकिन इसके लिए कम से कम छह सप्ताह तक इंतजार करना होगा.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पंत छह महीने के लिए एक्शन से बाहर हो सकतें हैं, जिसका मतलब यह है कि वह आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं, और अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनके फिट होने की संभावनाओं पर भी सवाल उठाता है.
यह भी पढ़ें : IND vs SL : अंतिम वनडे में गेंदबाजी विकल्प आजमा सकती है सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम
पंत ने फरवरी 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था, भारत टेस्ट टीम का हिस्सा थे जिन्होंने दिसंबर 2022 में ढाका में बांग्लादेश पर 2-0 से सीरीज जीत दर्ज की थी. 25 दिसंबर को समाप्त हुए उस मैच में, उन्होंने शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.
(आईएएनएस इनपुट)