ETV Bharat / sports

परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने के लिये बालकनी में समय बिताया: ऋषभ पंत - दिल्ली कैपिटल्स

पंत जब रविवार से बहाल हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले शुक्रवार को पहले ट्रेनिंग सत्र में उतरे तो भी वह गर्मी के कारण सहज महसूस नहीं कर रहे थे.

rishabh pant on  hotel quarantine and restart of IPL
rishabh pant on hotel quarantine and restart of IPL
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:38 PM IST

दुबई: ब्रिटेन के लंबे दौरे के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के गर्म हालात के अनुकूल होने के लिये अनिवार्य पृथकवास के दौरान अपने होटल के कमरे की बालकनी में समय बिताया.

पंत जब रविवार से बहाल हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले शुक्रवार को पहले ट्रेनिंग सत्र में उतरे तो भी वह गर्मी के कारण सहज महसूस नहीं कर रहे थे.

पंत ने कहा कि इस समय पर उनका ध्यान यूएई के हालात के अनुकूल होने पर लगा है.

उन्होंने कहा, "यहां यूएई में बहुत गर्मी है. मैं यहां के हालात के अनुरूप खुद को ढालने के लिये अपने पृथकवास के दौरान बालकनी में बैठने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जब मैंने आज यहां पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया तो भी यहां काफी गर्मी महसूस हुई."

ये भी पढ़ें- Video: इंडिया का त्योहार IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज 19 सितंबर से

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पंत ने कहा, "मैं अभी इन हालात के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दो-तीन दिन में पूरी तरह से ढल जाऊंगा."

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल 2021 सत्र के पहले हाफ के शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेगी.

दिल्ली कैपिटल्स इस समय आठ मैचों में 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है.

पंत ने कहा, "हमारा एकमात्र लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है, लेकिन हम अपनी प्रक्रिया पर भी ध्यान लगायेंगे. उम्मीद करते हैं कि हम वैसा ही खेल दिखायेंगे जो हमने आईपीएल 2021 के पहले चरण में दिखाया था तो हम इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीत सकते हैं."

दुबई: ब्रिटेन के लंबे दौरे के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के गर्म हालात के अनुकूल होने के लिये अनिवार्य पृथकवास के दौरान अपने होटल के कमरे की बालकनी में समय बिताया.

पंत जब रविवार से बहाल हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले शुक्रवार को पहले ट्रेनिंग सत्र में उतरे तो भी वह गर्मी के कारण सहज महसूस नहीं कर रहे थे.

पंत ने कहा कि इस समय पर उनका ध्यान यूएई के हालात के अनुकूल होने पर लगा है.

उन्होंने कहा, "यहां यूएई में बहुत गर्मी है. मैं यहां के हालात के अनुरूप खुद को ढालने के लिये अपने पृथकवास के दौरान बालकनी में बैठने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जब मैंने आज यहां पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया तो भी यहां काफी गर्मी महसूस हुई."

ये भी पढ़ें- Video: इंडिया का त्योहार IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज 19 सितंबर से

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पंत ने कहा, "मैं अभी इन हालात के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दो-तीन दिन में पूरी तरह से ढल जाऊंगा."

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल 2021 सत्र के पहले हाफ के शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेगी.

दिल्ली कैपिटल्स इस समय आठ मैचों में 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है.

पंत ने कहा, "हमारा एकमात्र लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है, लेकिन हम अपनी प्रक्रिया पर भी ध्यान लगायेंगे. उम्मीद करते हैं कि हम वैसा ही खेल दिखायेंगे जो हमने आईपीएल 2021 के पहले चरण में दिखाया था तो हम इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीत सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.