ETV Bharat / sports

RCB vs GG Today Matches : जीत की राह पर लौट चुकी हैं स्मृति की टीम, स्नेह को देगी कड़ी चुनौती - आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स

RCB vs GG Today Matches : विमेंस प्रीमियर लीग का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में रात 7:30 बजे खेला जाएगा. स्नेह राणा की अगुआई वाली जायंट्स अंकतालिका में चौथे नंबर पर है जबकि स्मृति मंधाना की टीम आखिरी नंबर पर है.

RCB vs GG Today Matches WPL 2023 Today Fixtures
RCB vs GG
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 12:54 PM IST

मुंबई : गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ने अपने पिछले 1-1 मुकाबले में जीत दर्ज की है. गुजरात जायंट्स और रॉयल दोनों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में खास नहीं रहा है. स्नेह राणा की टीम छह में से केवल दो मैच में जीत हासिल कर सकी है. जायंट्स को तीन मैचों में हार मिली है. वहीं रॉयल ने छह मुकाबले में से एक में ही जीत हासिल की है.

आरसीबी ने 15 मार्च को यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ डब्ल्यूपीएल में पहली जीत दर्ज की थी. यूपी ने 19.3 ओवर में 135 रन बनाए थे. इस टारगेट को रॉयल ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर पूरा कर लिया था. कनिका आहूजा ने जायंट्स के खिलाफ 46 रनों की बड़ी पारी खेली थी. आहूजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. कनिका के अलावा ऋचा ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली थी. स्मृति इस मुकाबले में जीरो पर आउट हुईं थी.

एलिसी पेरी ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. पेरी ने चार ओवर में तीन विकेट लिये थे और 16 रन दिये थे. सोफी डिवाइन, शोभना आशा ने दो-दो और मेगन शट्ट, श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट चटकाया था. यूपी की तरफ से खेलते हुए ग्रेस हैरिस ने बल्ले और बॉल से बेहतरीन खेल दिखाया था. ग्रेस ने एक विकेट झटका था और 46 रन जड़े थे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम :
1 स्मृति मंधाना ( कप्तान ), 2 सोफी डिवाइन, 3 एलिसे पेरी, 4 हीथर नाइट, 5 ऋचा घोष ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 6 कनिका आहूजा, 7 दिशा कसाट, 8 श्रेयंका पाटिल, 9 मेगन शुट्ट, 10 शोभना आशा, 10 रेणुका सिंह/कोमल जंजाद.

गुजरात जायंट्स की टीम :
1 सोफिया डंकले, 2 लौरा वोल्वार्ड्ट, 3 हरलीन देओल, 4 ऐश्ले गार्डनर, 5 डी हेमलता, 6 अश्विनी कुमारी, 7 सुषमा वर्मा ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 8 स्नेह राणा (कप्तान), 9 तनुजा कंवर, 10 किम गर्थ, 11 हर्ली गाला/मानसी जोशी.

इसे भी पढ़ें- MI vs UPW WPL Matches : वारियर्ज को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अजेय मुंबई पर पानी होगी विजय

मुंबई : गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ने अपने पिछले 1-1 मुकाबले में जीत दर्ज की है. गुजरात जायंट्स और रॉयल दोनों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में खास नहीं रहा है. स्नेह राणा की टीम छह में से केवल दो मैच में जीत हासिल कर सकी है. जायंट्स को तीन मैचों में हार मिली है. वहीं रॉयल ने छह मुकाबले में से एक में ही जीत हासिल की है.

आरसीबी ने 15 मार्च को यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ डब्ल्यूपीएल में पहली जीत दर्ज की थी. यूपी ने 19.3 ओवर में 135 रन बनाए थे. इस टारगेट को रॉयल ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर पूरा कर लिया था. कनिका आहूजा ने जायंट्स के खिलाफ 46 रनों की बड़ी पारी खेली थी. आहूजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. कनिका के अलावा ऋचा ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली थी. स्मृति इस मुकाबले में जीरो पर आउट हुईं थी.

एलिसी पेरी ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. पेरी ने चार ओवर में तीन विकेट लिये थे और 16 रन दिये थे. सोफी डिवाइन, शोभना आशा ने दो-दो और मेगन शट्ट, श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट चटकाया था. यूपी की तरफ से खेलते हुए ग्रेस हैरिस ने बल्ले और बॉल से बेहतरीन खेल दिखाया था. ग्रेस ने एक विकेट झटका था और 46 रन जड़े थे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम :
1 स्मृति मंधाना ( कप्तान ), 2 सोफी डिवाइन, 3 एलिसे पेरी, 4 हीथर नाइट, 5 ऋचा घोष ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 6 कनिका आहूजा, 7 दिशा कसाट, 8 श्रेयंका पाटिल, 9 मेगन शुट्ट, 10 शोभना आशा, 10 रेणुका सिंह/कोमल जंजाद.

गुजरात जायंट्स की टीम :
1 सोफिया डंकले, 2 लौरा वोल्वार्ड्ट, 3 हरलीन देओल, 4 ऐश्ले गार्डनर, 5 डी हेमलता, 6 अश्विनी कुमारी, 7 सुषमा वर्मा ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 8 स्नेह राणा (कप्तान), 9 तनुजा कंवर, 10 किम गर्थ, 11 हर्ली गाला/मानसी जोशी.

इसे भी पढ़ें- MI vs UPW WPL Matches : वारियर्ज को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अजेय मुंबई पर पानी होगी विजय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.