ETV Bharat / sports

Ravindra Jadeja Injury: जडेजा की चोट पर BCCI का अपडेट, जानें कब होगी वापसी

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 8:48 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को दाहिने घुटने की चोट के कारण पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों से बाहर कर दिया गया है. जडेजा को कैरेबियन में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए शिखर धवन का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था.

Ravindra Jadeja Out Of Two ODI Matches  Ravindra Jadeja  ODI Matches  Ind vs WI ODI  Indai vs West Indies  Sports News  भारत बनाम वेस्टइंडीज  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  बीसीसीआई  ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा  जडेजा को लगी चोट  ravindra jadeja injury
Ravindra Jadeja Out Of Two ODI Matches

पोर्ट ऑफ स्पेन: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होकर शुरुआती दो वनडे मैच से बाहर हो चुके हैं. जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है. उन्हें वनडे सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन वो अब शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे. तीसरे मैच में भी उनका खेलना तय नहीं है.

बीसीसीआई ने जडेजा की चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देख-रेख कर रही है. तीसरे वनडे में उनके खेलने या न खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा.

Ravindra Jadeja Out Of Two ODI Matches
BCCI का अपडेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी वनडे टीम में नहीं हैं. ऐसे में जडेजा सीनियर खिलाड़ियों में से एक थे और उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. बल्ले के साथ जडेजा का हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक भी लगाया था. उनके जाने से भारत की बल्लेबाजी कमजोर हुई है, उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 'वनडे क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है, टेस्ट अभी भी मजबूत'

होल्डर भी पहले वनडे से बाहर

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. मैच से पहले वो कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसके बाद वो पहले मैच से बाहर हो गए हैं. अब दूसरे मैच में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. अगर होल्डर सही समय पर कोरोना से नहीं उबर पाते हैं तो वो पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

पोर्ट ऑफ स्पेन: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होकर शुरुआती दो वनडे मैच से बाहर हो चुके हैं. जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है. उन्हें वनडे सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन वो अब शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे. तीसरे मैच में भी उनका खेलना तय नहीं है.

बीसीसीआई ने जडेजा की चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देख-रेख कर रही है. तीसरे वनडे में उनके खेलने या न खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा.

Ravindra Jadeja Out Of Two ODI Matches
BCCI का अपडेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी वनडे टीम में नहीं हैं. ऐसे में जडेजा सीनियर खिलाड़ियों में से एक थे और उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. बल्ले के साथ जडेजा का हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक भी लगाया था. उनके जाने से भारत की बल्लेबाजी कमजोर हुई है, उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 'वनडे क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है, टेस्ट अभी भी मजबूत'

होल्डर भी पहले वनडे से बाहर

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. मैच से पहले वो कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसके बाद वो पहले मैच से बाहर हो गए हैं. अब दूसरे मैच में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. अगर होल्डर सही समय पर कोरोना से नहीं उबर पाते हैं तो वो पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.