नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर और आईपीएल में सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा जडेजा संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पीएम आवास पर मुलाकात की है. रिवाबा जडेजा भाजपा विधायक हैं. वह गुजरात के जामनगर की नॉर्थ सीट से जीतकर पहली बार विधायक बनी हैं. रवींद्र जडेजा और रिवाबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. दोनों ने पोस्ट के साथ कुछ बातें भी लिखी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रवींद्र जडेजा ने पोस्ट पर लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी साहब आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. आप हमारी मातृभूमि के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का एक प्रमुख उदाहरण हैं. मुझे यकीन है कि आप सभी को बेहतरीन तरीके से प्रेरित करते रहेंगे'. वहीं जबकि रिवाबा जडेजा ने फोटो पोस्ट पर लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी साहब से भेंट का अर्थ है अपनी अनंत क्षमता का स्वाद चखना और उन संभावनाओं के माध्यम से अनंत संभावनाओं को संभव बनाने की दिशा और ऊर्जा प्राप्त करना. आपका मार्गदर्शन सदैव प्रेरणा देता रहेगा'. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को मुलाकात के लिए समय देने पर धन्यवाद दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, 16 मई को आईपीएल में 63वां मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. सीएम योगी ने पीयूष को एक जिला एक उत्पाद का बैग भेंट करते हुए मंगलवार शाम होने वाले आईपीएल मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ेंः Ravindra Jadeja की शादी के 7 साल हुए पूरे, पत्नी संग फोटो शेयर कर लिखा यह प्यारा मैसेज