ETV Bharat / sports

TNPL 2023 : अश्विन ने थर्ड अंपायर के फैसले को दी चुनौती, एक ही गेंद पर दो बार DRS - रविचंद्रन अश्विन

Tamil Nadu Premier League 2023 : WTC 2023 फाइनल में टीम इंडिया के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को चांस नहीं मिला था. लेकिन अब अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने यहां मुकाबले में एक रिव्यू के खिलाफ दूसरा रिव्यू लेकर हंगामा मचा दिया है.

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 1:27 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने खेलने के सेन्स और ग्राउंड पर अपनी होशियारी के लिए काफी फेमस हैं. IPL में अश्विन ने कुछ साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर मांकडिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उस दौरान भी अश्विन ने खूब सूर्खियां बटोरी थी और इसके बाद वहां से मांकडिंग अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया. ICC को भी इसे लीगल विकेट कहना पड़ा था. इसके बाद अब अश्विन ने फिर से कुछ ऐसा ही कारनाम कर दिखाया है. अश्विन को WTC 2023 फाइनल में खेलने का चांस नहीं मिला था. अब अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.

बुधवार 14 जून को खेले गए TNPL 2023 के चौथे मुकाबले में कप्तान रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स और बाल्सी ट्रिकी के बीच कड़ी देखने को मिली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी ट्रीकी की टीम ने की थी. मैच के दौरान 13वें की लास्ट गेंद, जो कि अश्विन डाल रहे थे. अश्विन के सामने क्रीज पर राजकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय अश्विन ने ऑफ स्टंप के बाहर एक फुल गेंद डाली. अश्विन की इस गेंद को बल्लेबाज राजकुमार ने कवर ड्राइव खेलने का ट्राई किया था. लेकिन बॉल शायद बल्ले पर या फिर बैट जमीन से टकरा गया और उसकी तेज आवाज आई. इसके बाद फील्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया. तभी बल्लेबाज ने पहला रिव्यू ले लिया था.

  • Captain Ravichandran Ashwin playing a vital role for Dindigul, 2 for 26 from 4 overs in his first match in TNPL 2023. pic.twitter.com/RgjosKfkAI

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विन ने लिया रिव्यू के खिलाफ रिव्यू
बल्लेबाज राजकुमार ने फील्ड अंपायर के फैसले के बाद रिव्यू लिया था. उस रिव्यू को थर्ड अंपायर ने अच्छे से देखा और उसके बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कह दिया. लेकिन इसके बाद यह सिलसिला यही नहीं थमा अश्विन ने फिर से रिव्यू लिया और मैदान पर अश्विन अंपायर्स से बहस करते हुए भी नजर आए. लेकिन इस वाक्या में खास बात यह रही कि अश्विन का रिव्यू भी माना गया. तीसरे अंपायर ने फिर से रिव्यू को देखा. इसके बाद भी फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रहा.

  • - Played whole IPL.
    - Travelled to UK for WTC but couldn't get the opportunity.
    - Came back to home state yesterday and playing TNPL today.

    Picks a wicket in the 2nd ball - Ashwin, What an inspiration. pic.twitter.com/Jjvb3Qs81e

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल की खबरें पढ़ें :

नई दिल्ली : भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने खेलने के सेन्स और ग्राउंड पर अपनी होशियारी के लिए काफी फेमस हैं. IPL में अश्विन ने कुछ साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर मांकडिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उस दौरान भी अश्विन ने खूब सूर्खियां बटोरी थी और इसके बाद वहां से मांकडिंग अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया. ICC को भी इसे लीगल विकेट कहना पड़ा था. इसके बाद अब अश्विन ने फिर से कुछ ऐसा ही कारनाम कर दिखाया है. अश्विन को WTC 2023 फाइनल में खेलने का चांस नहीं मिला था. अब अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.

बुधवार 14 जून को खेले गए TNPL 2023 के चौथे मुकाबले में कप्तान रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स और बाल्सी ट्रिकी के बीच कड़ी देखने को मिली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी ट्रीकी की टीम ने की थी. मैच के दौरान 13वें की लास्ट गेंद, जो कि अश्विन डाल रहे थे. अश्विन के सामने क्रीज पर राजकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय अश्विन ने ऑफ स्टंप के बाहर एक फुल गेंद डाली. अश्विन की इस गेंद को बल्लेबाज राजकुमार ने कवर ड्राइव खेलने का ट्राई किया था. लेकिन बॉल शायद बल्ले पर या फिर बैट जमीन से टकरा गया और उसकी तेज आवाज आई. इसके बाद फील्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया. तभी बल्लेबाज ने पहला रिव्यू ले लिया था.

  • Captain Ravichandran Ashwin playing a vital role for Dindigul, 2 for 26 from 4 overs in his first match in TNPL 2023. pic.twitter.com/RgjosKfkAI

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विन ने लिया रिव्यू के खिलाफ रिव्यू
बल्लेबाज राजकुमार ने फील्ड अंपायर के फैसले के बाद रिव्यू लिया था. उस रिव्यू को थर्ड अंपायर ने अच्छे से देखा और उसके बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कह दिया. लेकिन इसके बाद यह सिलसिला यही नहीं थमा अश्विन ने फिर से रिव्यू लिया और मैदान पर अश्विन अंपायर्स से बहस करते हुए भी नजर आए. लेकिन इस वाक्या में खास बात यह रही कि अश्विन का रिव्यू भी माना गया. तीसरे अंपायर ने फिर से रिव्यू को देखा. इसके बाद भी फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रहा.

  • - Played whole IPL.
    - Travelled to UK for WTC but couldn't get the opportunity.
    - Came back to home state yesterday and playing TNPL today.

    Picks a wicket in the 2nd ball - Ashwin, What an inspiration. pic.twitter.com/Jjvb3Qs81e

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 15, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.