नई दिल्लीः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच गुरुवार 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीत की सोच रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीरीज के पहले मैच में गेंद टर्न लेगी. नागपुर के बाद, नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होंगे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज पर अभी तक 2017, 2018-19 और 2020-21 में कब्जा किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी.
रवि शास्त्री का कहना है कि, 'भारत को 4-0 से जीतना चाहिए, हम घर पर खेल रहे हैं. इसलिए इसकी उम्मीद कर रहा हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया के दो दौरों पर गया हूं, मुझे पता है कि क्या हुआ है. मेरी मानसिकता होगी कि अगर मैं कोच हूं तो ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने के बारे में सोचूंगा'. आईसीसी रिव्यू शो में शास्त्री ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया की बुरी हार हो. अगर कोई मुझसे पूछे कि किस तरह की पिच चाहिए? तो मैं कहूंगा यह बिल्कुल फटी हुई होना चाहिए, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिले. यदि आप टॉस हार जाते हैं, तो उम्मीद करें कि मैच के पहले सत्र में गेंद टर्न करें.'
शास्त्री ने यह भी कहा कि भारत को अपने गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाने के लिए नागपुर में प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए. मैं कुछ जादू देखना चाहता हूं. मैं कुलदीप यादव की कुछ चीजें देखना चाहता हूं. अगर आप पहले दिन टॉस हार जाते हैं, अगर यह एक अच्छी पिच है जहां यह टर्न नहीं कर रहा है, फिंगर स्पिनर पर्याप्त नहीं मिल रहा है, तो मैं चाहता हूं एक लेग स्पिनर को मौका मिले.
(इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः Australian Batters Performance : भारत के खिलाफ ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन, जानिए सबके आंकड़े