ETV Bharat / sports

BCCI में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व करेंगे राजीव शुक्ला, वार्षिक आमसभा में 23 समितियों का गठन

हर साल की तरह इस बार भी (BCCI Vice President Rajeev Shukla) राजीव शुक्ला बीसीसीआई में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व (UPCA representation in BCCI) करेंगे. यूपीसीए की वार्षिक आमसभा में 23 समितियों का गठन किया गया है. वहीं, कानपुर के ग्रीनपार्क को रोटेशन में टेस्ट मैच मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 10:56 PM IST

BCCI में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व करेंगे राजीव शुक्ला

कानपुर: लंबे समय से BCCI में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व करने वाले राजीव शुक्ला इस बार भी यूपीसीए का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई में (Rajeev Shukla represent UPCA) करेंगे. वहीं, इस बार विश्व कप के अधिकतर मैच उप्र में होंगे. ऐसे में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 50 प्रतिशत टिकटों की बिक्री क्रिकेटप्रेमियों के लिए की जाएगी. जबकि, शेष 50 प्रतिशत टिकट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के लिए रखे जाएंगे. शनिवार को ये बातें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यूपीसीए की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में कहीं.

कमला क्लब स्थित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मुख्यालय में 18वीं वार्षिक आमसभा हुई. इसमें पूर्व क्रिकेटर गोपाल शर्मा के निर्विरोध यूपीसीए उपाध्यक्ष पद और गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के रूप में पूर्व डीजीपी डीएस चौहान और अब्दुल वहाब के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा भी की गई. एजीएम में रिटायर्ड जस्टिस कृष्ण मुरारी को यूपीसीए का लोकपाल और ऋतुराज अवस्थी को एथिक्स ऑफिसर नियुक्त किया गया. एजीएम में यूपीसीए ने 23 समितियों का गठन किया. कुछ दिनों पहले यूपीसीए की ओर से आयोजित की गई यूपी टी-20 लीग की कमियों को सुधारने के लिए भी कई फैसले लिए गए. इस मौके पर यूपीसीए के अध्यक्ष डॉ. निधिपत सिंहानिया, निदेशक प्रदीप गुप्ता, प्रेम मनोहर गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

ग्रीनपार्क को रोटेशन में मिलेगा टेस्ट मैच: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इकाना स्टेडियम में विश्व कप मैच के आयोजन के बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन कराया जाएगा. कानपुर, लखनऊ और वाराणसी का स्टेडियम तैयार हो जाने के बाद रोटेशन प्रक्रिया के तहत मैच का आवंटन किया जाएगा. विश्व कप मैचों के लिए स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. मैच के लिए लाल मिट्टी की पिच को भी बीसीसीआई की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है. उन्होंने कहा, इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि विश्व कप के जो मैच हों, उनमें बीसीसीआई व आईसीसी के सभी नियमों का पालन किया जाए.

क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद फहीम है. उमेर अहमद, विकास कुमार शर्मा, ज्ञानेंद्र पांडे, शाश्वत सिंह, मनोज पुंडीर सहित 11 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया. वहीं, वूमेन क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन इरशाद मोहम्मद खान और सदस्य वर्षा राफेल और नीतू डेविड हैं. मीडिया कमेटी के चेयरमैन मो. फहीम और कन्वेनर अहमद अली तालिब खान को चुना गया है.

यह भी पढ़ें: ग्रीनपार्क के साथ ही अब कमला क्लब की टू लेयर पिच पर अभ्यास करेंगे भारतीय क्रिकेटर

यह भी पढ़ें: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच दिलाने की कवायद शुरू

BCCI में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व करेंगे राजीव शुक्ला

कानपुर: लंबे समय से BCCI में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व करने वाले राजीव शुक्ला इस बार भी यूपीसीए का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई में (Rajeev Shukla represent UPCA) करेंगे. वहीं, इस बार विश्व कप के अधिकतर मैच उप्र में होंगे. ऐसे में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 50 प्रतिशत टिकटों की बिक्री क्रिकेटप्रेमियों के लिए की जाएगी. जबकि, शेष 50 प्रतिशत टिकट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के लिए रखे जाएंगे. शनिवार को ये बातें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यूपीसीए की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में कहीं.

कमला क्लब स्थित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मुख्यालय में 18वीं वार्षिक आमसभा हुई. इसमें पूर्व क्रिकेटर गोपाल शर्मा के निर्विरोध यूपीसीए उपाध्यक्ष पद और गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के रूप में पूर्व डीजीपी डीएस चौहान और अब्दुल वहाब के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा भी की गई. एजीएम में रिटायर्ड जस्टिस कृष्ण मुरारी को यूपीसीए का लोकपाल और ऋतुराज अवस्थी को एथिक्स ऑफिसर नियुक्त किया गया. एजीएम में यूपीसीए ने 23 समितियों का गठन किया. कुछ दिनों पहले यूपीसीए की ओर से आयोजित की गई यूपी टी-20 लीग की कमियों को सुधारने के लिए भी कई फैसले लिए गए. इस मौके पर यूपीसीए के अध्यक्ष डॉ. निधिपत सिंहानिया, निदेशक प्रदीप गुप्ता, प्रेम मनोहर गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

ग्रीनपार्क को रोटेशन में मिलेगा टेस्ट मैच: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इकाना स्टेडियम में विश्व कप मैच के आयोजन के बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन कराया जाएगा. कानपुर, लखनऊ और वाराणसी का स्टेडियम तैयार हो जाने के बाद रोटेशन प्रक्रिया के तहत मैच का आवंटन किया जाएगा. विश्व कप मैचों के लिए स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. मैच के लिए लाल मिट्टी की पिच को भी बीसीसीआई की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है. उन्होंने कहा, इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि विश्व कप के जो मैच हों, उनमें बीसीसीआई व आईसीसी के सभी नियमों का पालन किया जाए.

क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद फहीम है. उमेर अहमद, विकास कुमार शर्मा, ज्ञानेंद्र पांडे, शाश्वत सिंह, मनोज पुंडीर सहित 11 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया. वहीं, वूमेन क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन इरशाद मोहम्मद खान और सदस्य वर्षा राफेल और नीतू डेविड हैं. मीडिया कमेटी के चेयरमैन मो. फहीम और कन्वेनर अहमद अली तालिब खान को चुना गया है.

यह भी पढ़ें: ग्रीनपार्क के साथ ही अब कमला क्लब की टू लेयर पिच पर अभ्यास करेंगे भारतीय क्रिकेटर

यह भी पढ़ें: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच दिलाने की कवायद शुरू

Last Updated : Sep 30, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.