विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में बारिश खेल बिगाड़ सकती है. विशाखापट्टनम में शनिवार को भी बरसात हुई थी. आज भी बारिश की संभावना है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों के टिकट के रुपए बर्बाद हो सकते हैं. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एसआर गोपीनाथ रेड्डी ने शनिवार को कहा कि सुपर सोपर्स और स्टेडियम में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था है.
रेड्डी ने कहा, 'बरसात के दौरान हम सिर्फ पिच ही नहीं, पूरे आउटफील्ड को भी कवर कर सकते हैं. मैदान में ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है. अगर कुछ घंटों के लिए ही बारिश होती है, तो पानी जल्द मैदान से निकल जाएगा. मैदान सुखाने के बाद खेल फिर से शुरू हो सकता है. बारिश बंद होने के एक घंटे के भीतर मैदान तैयार हो जाएगा. अगर बरसात ज्यादा देर तक होती है, तो इसका असर मैच पर पड़ेगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 144 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 54 मैचों में भारतीय टीम विजयी रही है. दस मैच बेनतीजा रहे हैं. भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है.
राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम का ओडीआई रिकॉर्ड
इस मैदान पर अभी तक नौ मैच खेले गए, जिनमें दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच बार जीत मिली. वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन मैचों में जीत दर्ज की. यहां खेला गया एक मैच टाई हुआ है. भारत ने इस मैदान पर नौ मैच खेले हैं, जिनमें सात में जीत हासिल की. भारत को यहां एक मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बराबरी पर रहा. ऑस्ट्रेलिया 13 साल बाद विशाखापट्टनम में दूसरा मैच खेलेगा. इस मैदान पर तेज गेंदबाज अधिक सफल रहे हैं. तेज गेंदबाजों ने यहां 68 और स्पिनर्स ने 48 विकेट लिये हैं.