सेंचुरियन: भारत रविवार से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले एक हफ्ते से अभ्यास कर रहा है. ऐसे में नव-नियुक्त उप कप्तान का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में लय तय करने के लिए अच्छी शुरूआत की जरूरत है. जहां उन्होंने कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
यह पूछने पर कि क्या चार गेंदबाजों को खिलाना टीम के लिए कार्यभार प्रबंधन की समस्या बन जाती है (जिससे लाइन अप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है) तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. राहुल ने वर्चुअल मीडिया बातचीत के दौरान कहा, प्रत्येक टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट झटकना चाहती है. हम भी इस रणनीति का इस्तेमाल कर चुके हैं और इससे हमने विदेश में जो भी मैच खेले हैं, प्रत्येक में मदद मिली है.
-
From playing domestic cricket to donning the whites for #TeamIndia together, the batting duo has come a long way. 👏 ☺️@28anand tracks the journey of @klrahul11 & @mayankcricket as they gear up for the SA challenge. 👍👍 #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Full interview🎥 🔽https://t.co/0BcVvjOG8X pic.twitter.com/gcfDxbCFDe
">From playing domestic cricket to donning the whites for #TeamIndia together, the batting duo has come a long way. 👏 ☺️@28anand tracks the journey of @klrahul11 & @mayankcricket as they gear up for the SA challenge. 👍👍 #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 24, 2021
Full interview🎥 🔽https://t.co/0BcVvjOG8X pic.twitter.com/gcfDxbCFDeFrom playing domestic cricket to donning the whites for #TeamIndia together, the batting duo has come a long way. 👏 ☺️@28anand tracks the journey of @klrahul11 & @mayankcricket as they gear up for the SA challenge. 👍👍 #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 24, 2021
Full interview🎥 🔽https://t.co/0BcVvjOG8X pic.twitter.com/gcfDxbCFDe
इस सीनियर सलामी बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि चौथा तेज गेंदबाज खेलेगा. उन्होंने कहा, पांच गेंदबाजों से कार्यभार के प्रबंध में भी थोड़ी आसानी हो जाती है. जब आपके पास इस तरह का कौशल (भारतीय टीम में) तो मुझे लगता है कि हम इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के संन्यास पर किसने क्या बोला?
शार्दुल ठाकुर अपने बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल से सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा से आगे हो जाते हैं. इसका मतलब हो सकता है कि अय्यर, रहाणे और हनुमा विहारी में से एक को ही मौका मिल सकता है. क्योंकि राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत का चयन तो होगा ही.
राहुल ने कहा, निश्चित रूप से इस पर फैसला करना मुश्किल है. अजिंक्य के बारे में बात करूं तो वह टेस्ट टीम का एक अहम सदस्य रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में बहुत बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.
यह भी पढ़ें: दो दशक के करियर को हरभजन ने कहा अलविदा, जानिए उनके क्रिकेट की दुनिया
उन्होंने कहा, पिछले 15 से 18 महीने में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. लार्ड्स में पुजारा के साथ वो भागीदारी हमारे लिए टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी अहम थी. उन्होंने कहा, श्रेयस ने निश्चित रूप से अपने मौके का फायदा उठाया और कानपुर में एक अर्धशतक के साथ एक शानदार शतक जड़ा और वह काफी रोमांचित है. हनुमा ने भी हमारे लिए ऐसा ही किया है. इसलिए यह मुश्किल फैसला होगा.