गुवाहाटी : पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. शॉ ने मुंबई के लिए खेलते हुए 383 गेंदों पर 379 रनों की शानदार पारी खेली. शॉ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शॉ ने अमीनगांव क्रिकेट ग्राउंड (Amingaon Cricket Ground) में असम के खिलाफ शानदार पारी खेली.
संजय मांजरेकर ने लगाया था तिहरा शतक
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने 1990-91 में हैदराबाद के खिलाफ 377 रनों का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था. शॉ का इस साल रणजी ट्रॉफी में यह पहला शतक है. उन्होंने अपनी पिछली सात पारियों में 22.85 की औसत से और 68 के उच्च स्कोर के साथ 160 रन बनाए.
रियान पराग ने किया शॉ का आउट
वह इस सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 181.42 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाकर और असम के खिलाफ 134 के शीर्ष स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. शॉ को रियान पराग ने LBW आउट कर पवेलियन भेजा. इस तरह शॉ 400 रन बनाने से चूक गए. अपनी पारी में शॉ ने 49 चौके और 4 छक्के लगाए. उनकी यह पारी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल करा सकती है.
गंभीर कर चुके हैं प्रशंसा
गौतम गंभीर ने उनकी खेल प्रतिभा को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह देने की बात कही थी. गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने मुंबई के सलामी बल्लेबाज का समर्थन किया क्यूंकि वो कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा की शॉ किसी भी विपक्षी टीम को रौंद सकते हैं.
जानिए किसने बनाए हैं रणजी में सबसे ज्यादा शतक
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी बल्लेबाज बीबी निंबालकर ने सौराष्ट्र के खिलाफ खेली थी. उन्होंने 1948-49 में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नाबाद 443 रन बनाए थे.
रणजी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
बीबी निंबालकर 443* - 1948-49
पृथ्वी शॉ 379 - 2022-23
संजय मांजरेकर 377 - 1990-91
एमवी श्रीधर 366 - 1993-94
विजय मर्चेंट 359* - 1943-44