नई दिल्ली : भारतीय टीम के सीनियर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. चेतेश्व पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. इस मुकाबले के बाद चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर के 100 मैच पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट फॉर्मेट में खेलने वाले दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुकर हैं. इन्होंने अपने अपने करियर में भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी पूजा पाबरी संग मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा और उनकी पत्नी पूजा पावरी के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को फोटो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. पुजारा के फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार अपने चहते क्रिकेटर के फोटो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शुक्रवार 17 फरवरी को सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा. बतादें कि चेतेश्वर पुजारा 25 जनवरी को 35 साल के हो चुके हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद वे क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, खुद चेतेश्वर पुजारा ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में अपना 100वां मैच खेलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र का आशीर्वाद लिया. इस बात की जानकारी खुद पुजारा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर करके दी है. उस फोटो के कैप्सन में पुजारा ने लिखा है कि 'माननीय प्रधानमंत्री मोदी से मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है. अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले पीएम मोदी मिलना और उनसे मिले प्रोत्साहन को मैं संजोकर रखूंगा. धन्यवाद PMOIndia.' चेतेश्वर पुजारा के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक ट्वीट किया है, जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि 'आज पूजा और आपसे मिलकर खुशी हुई. आपके 100वें टेस्ट और करियर के लिए शुभकामनाएं.'
-
It was an honour to meet our Hon. Prime Minister Shri @narendramodi ji. I will cherish the interaction and encouragement ahead of my 100th Test. Thank you @PMOIndia pic.twitter.com/x3h7dq07E9
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It was an honour to meet our Hon. Prime Minister Shri @narendramodi ji. I will cherish the interaction and encouragement ahead of my 100th Test. Thank you @PMOIndia pic.twitter.com/x3h7dq07E9
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) February 14, 2023It was an honour to meet our Hon. Prime Minister Shri @narendramodi ji. I will cherish the interaction and encouragement ahead of my 100th Test. Thank you @PMOIndia pic.twitter.com/x3h7dq07E9
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) February 14, 2023
-
Delighted to have met Puja and you today. Best wishes for your 100th Test and your career.@cheteshwar1 https://t.co/Ecnv7XWLfv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delighted to have met Puja and you today. Best wishes for your 100th Test and your career.@cheteshwar1 https://t.co/Ecnv7XWLfv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2023Delighted to have met Puja and you today. Best wishes for your 100th Test and your career.@cheteshwar1 https://t.co/Ecnv7XWLfv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2023