ETV Bharat / sports

Team India Coach: पारस म्हाम्ब्रे ने गेंदबाजी कोच के लिए किया आवेदन - भारतीय टीम

भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ काफी कामयाब रहे पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे ने सीनियर टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिए सोमवार को आवेदन कर दिया. बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Team India New Coach
गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:52 PM IST

नई दिल्ली: भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ काफी कामयाब रहे पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे ने सीनियर टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिए सोमवार को आवेदन कर दिया. बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी. म्हाम्ब्रे करीब एक दशक से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े हैं और राहुल द्रविड़ के करीबी माने जाते हैं. द्रविड़ भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच हो सकते हैं.

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, पारस ने पद के लिए आज आवेदन कर दिया. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है. पारस के पास काफी अनुभव है और पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की एलीट कोचिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने किया क्रिकेट में वापसी का एलान

बीसीसीआई का मानना है कि मौजूदा तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के जाने के बाद अगली जमात के भारतीय तेज गेंदबाजों में वे ही होंगे, जो म्हाम्ब्रे के मार्गदर्शन में अंडर-19 या ए टीम के लिए खेल चुके हैं.

बीसीसीआई सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि द्रविड़ मुख्य कोच का पद संभालने के लिए तैयार हो गए हैं. रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. म्हाम्ब्रे के आवेदन के मायने हैं कि उनकी कोर टीम के सदस्य भारतीय टीम के साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं.

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड से बदला चुकता करने उतरेगा पाकिस्तान

बता दें, म्हाम्ब्रे साल 1996 से 1998 के बीच भारत के लिए दो टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने मुंबई के लिए 91 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 284 विकेट लिए हैं. वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल और बड़ौदा के कोच रह चुके हैं.

नई दिल्ली: भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ काफी कामयाब रहे पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे ने सीनियर टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिए सोमवार को आवेदन कर दिया. बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी. म्हाम्ब्रे करीब एक दशक से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े हैं और राहुल द्रविड़ के करीबी माने जाते हैं. द्रविड़ भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच हो सकते हैं.

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, पारस ने पद के लिए आज आवेदन कर दिया. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है. पारस के पास काफी अनुभव है और पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की एलीट कोचिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने किया क्रिकेट में वापसी का एलान

बीसीसीआई का मानना है कि मौजूदा तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के जाने के बाद अगली जमात के भारतीय तेज गेंदबाजों में वे ही होंगे, जो म्हाम्ब्रे के मार्गदर्शन में अंडर-19 या ए टीम के लिए खेल चुके हैं.

बीसीसीआई सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि द्रविड़ मुख्य कोच का पद संभालने के लिए तैयार हो गए हैं. रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. म्हाम्ब्रे के आवेदन के मायने हैं कि उनकी कोर टीम के सदस्य भारतीय टीम के साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं.

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड से बदला चुकता करने उतरेगा पाकिस्तान

बता दें, म्हाम्ब्रे साल 1996 से 1998 के बीच भारत के लिए दो टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने मुंबई के लिए 91 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 284 विकेट लिए हैं. वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल और बड़ौदा के कोच रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.