नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अभी हाल ही में आईसीसी अवॉर्ड की घोषणा की थी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल 2022 का वनडे ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है. बाबर आजम ने लगातार दूसरे साल इस खिताब को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. बाबर ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दुनियाभर में क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. लेकिन उनके क्रिकेटर बनने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. बाबर ऐसे समय से गुजरे हैं, जब उनके घर में खाने के लिए कुछ नहीं हुआ करता था. उनके पिता आजम सिद्दीकी ने अपने गुरबत के दिनों को याद करते हुए यह बात कही है.
आजम सिद्दीकी ने अपने गरीबी वाले हालातों को बयां किया. उन्होंने कहा कि ऐसा समय था कि अगर 'मैं खा लेता तो उनके बेटे बाबर को भखे रहना पड़ता था.' बतादें कि बाबर आजम को आईसीसी अवॉर्ड मिलने के बाद उनका और उनके पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें पिता अपने मुश्किल दिनों के बारे में बता रहे हैं. वहीं, बाबर आजम भी पिता की बातों को सुनकर भावुक होते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बाबर की आंखे भी नम हो जाती हैं. पिता के अनुसार उन दिनों घर में सिर्फ एक ही व्यक्ति के हिसाब का खाना होता था. अगर पिता वह खाना खा लेते थे तो बाबर को भूखा ही रहना पड़ता था. हमारे पास एक बंदे के लिए खाने के पैसे हुआ करते थे, इसलिए हम दोनों बाप-बेटे एक दूसरे झूठ बोलते थे कि हमने खाना खा लिया है.
बाबर की 2022 में परफॉर्मेंस
बाबर आजम का बल्ला साल 2022 में खूब चला. पिछले साल बाबर ने 9 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 679 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 5 फिफ्टी जड़ी. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया. बाबर ने 2022 में 9 टेस्ट मैच खेले और 1184 रनों का स्कोर खड़ा किया. टी20 इंटरनेशनल में भी बाबर फॉर्म में थे. पिछले साल 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बाबर आजम ने 735 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने टी20 में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए.
पढ़ें- WPL 2023 : टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए BCCI ने जारी किया टेंडर, जानें कैसे होगी नीलामी