कोलंबो : 2023 विश्व कप शुरु होने में कुछ ही समय बचा है जहां सभी टीमें अपने खिलाड़ियों में सकारात्मक माहौल बनाने में लगी है वहीं पाकिस्तान के ड्रेसिंग में सबकुछ ठीक नहीं हैं. एशिया कप से बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रुम के अंदर के झगड़े का वीड़ियो डॉन न्यूज और अन्य मीड़िया चैनलों द्वारा जारी किया गया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने खराब प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाली.
मीड़िया के मुताबिक जब बाबर आजम बोल रहे थे तो शाहीन आफरीदी ने उनको टोका, और कहा कि कम से कम उन लोगों की तारीफ करें जिन्होंने अच्छी बोलिंग या बल्लेबाजी की है. तो बाबर कप्तान बाबर आजम को यह रास नहीं आया. कप्तान ने शाहीन को जवाब दिया कि मुझे मालूम है कि किसने अच्छा किया और किससे नहीं हो रहा. इस गहमागहमी को बढ़ते देख रिजवान ने बीच में आकर उस माहौल को बदलने की कोशिश की. पाकिस्तानी मीड़िया के अनुसार पाकिस्तानी कप्तान उसके बाद वतन के लिए रवाना हो गए और किसी से बात नहीं की.
-
Pakistan heated dressing room argument (Bolnews):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Babar told players they're not playing responsibly.
- Shaheen said 'at least appreciate who bowled and batted well'.
- Babar didn't like interruption and said 'I know who's performing well'.
- Rizwan came to stop argument. pic.twitter.com/CMsoHloQH8
">Pakistan heated dressing room argument (Bolnews):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2023
- Babar told players they're not playing responsibly.
- Shaheen said 'at least appreciate who bowled and batted well'.
- Babar didn't like interruption and said 'I know who's performing well'.
- Rizwan came to stop argument. pic.twitter.com/CMsoHloQH8Pakistan heated dressing room argument (Bolnews):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2023
- Babar told players they're not playing responsibly.
- Shaheen said 'at least appreciate who bowled and batted well'.
- Babar didn't like interruption and said 'I know who's performing well'.
- Rizwan came to stop argument. pic.twitter.com/CMsoHloQH8
हार नहीं पचा पाए बाबर आजम
पाकिस्तान यूं तो एशिया कप में टॉप रैंकिग के साथ आई थी. लेकिन टॉप रैंकिंग वाली टीम जैसा प्रदर्शन नहीं किया. पाकिस्तान का एक मुकाबला भारत के साथ बारिश के कारण रद्द हो गया था, उसके बाद पाकिस्तान भारत से अपने दूसरे मुकाबले में बड़े अंतर से हार गया था. अंत में पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका से जीत की जरूरत थी लेकिन पाकिस्तानी टीम यह मुकाबला हार कर बाहर हो गई. बस यही हार पाकिस्तान के कप्तान पचा नहीं पाए और सीनियर खिलाड़ियों को सुनाने लगे.
पाकिस्तान के लिए नहीं है सही संकेत
एशिया कप से बाहर होने के बाद जैसी खबरें पाकिस्तानी ड्रेसिंग रुम से आई हैं ये पाकिस्तानी टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से सही नहीं है. पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में अक्सर सब कुछ सही नहीं रहता है लेकिन पिछले लगभग चार सालों से ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला था. वैसे भी पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चौट के कारण विश्व कप से बाहर हो सकते हैं. इसलिए पाकिस्तानी ड्रेसिंग रुम को सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए.