ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच से बाहर - एशिया कप 2022

शाहनवाज दहानी साइड स्ट्रेन के कारण भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच से बाहर हो गए हैं. शुक्रवार को शारजाह में हांगकांग के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें गेंदबाजी के दौरान चोट लगी.

Shahnawaz Dahani injured  asia cup 2022  pakistan in asia cup 2022  शाहनवाज दहानी चोटिल  एशिया कप 2022  एशिया कप 2022 में पाकिस्तान
Shahnawaz Dahani injured
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:56 PM IST

दुबई: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रविवार को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले ‘सुपर फोर’ मुकाबले में बाहर होना पड़ा. ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के मुताबिक पिछले रविवार को भारत के खिलाफ 11वें क्रम पर बल्ले से उपयोगी पारी खेलने वाले इस तेज गेंदबाज को अगले 48 से 72 घंटों तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मेडिकल टीम की निगरानी में रहना होगा.

दहानी ने टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में छह की इकॉनमी रेट से रन दिए है और इस दौरान एक विकेट लिया है. टीम में दहानी की जगह लेने के लिए पाकिस्तान के पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन और हसन अली के अलावा स्पिनर उस्मान कादिर का विकल्प है.

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत से पांच विकेट से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को हांगकांग को 155 रन के बड़े अंतर से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की. एशिया कप में सुपर-4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोटिल होकर भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. 24 साल के दहानी साइड स्ट्रेन से परेशान बताए जा रहे हैं. तेज गेंदबाज साइड स्ट्रेन की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे और अगले 2-3 दिनों तक मेडिकल टीम द्वारा उसकी निगरानी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: AUS vs ZIM ODI Series: ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर जिम्बाब्वे ने दर्ज की पहली जीत

दुबई: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रविवार को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले ‘सुपर फोर’ मुकाबले में बाहर होना पड़ा. ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के मुताबिक पिछले रविवार को भारत के खिलाफ 11वें क्रम पर बल्ले से उपयोगी पारी खेलने वाले इस तेज गेंदबाज को अगले 48 से 72 घंटों तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मेडिकल टीम की निगरानी में रहना होगा.

दहानी ने टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में छह की इकॉनमी रेट से रन दिए है और इस दौरान एक विकेट लिया है. टीम में दहानी की जगह लेने के लिए पाकिस्तान के पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन और हसन अली के अलावा स्पिनर उस्मान कादिर का विकल्प है.

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत से पांच विकेट से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को हांगकांग को 155 रन के बड़े अंतर से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की. एशिया कप में सुपर-4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोटिल होकर भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. 24 साल के दहानी साइड स्ट्रेन से परेशान बताए जा रहे हैं. तेज गेंदबाज साइड स्ट्रेन की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे और अगले 2-3 दिनों तक मेडिकल टीम द्वारा उसकी निगरानी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: AUS vs ZIM ODI Series: ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर जिम्बाब्वे ने दर्ज की पहली जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.