ETV Bharat / sports

Pakistan Cricket Team : हैदराबाद पहुंची पाकिस्तान की क्रिकेट टीम, राजीव गांधी हवाई अड्डे पर हुआ जोरदार से स्वागत

पाकिस्तान की टीम हैदराबाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरी. जहां बाबर आजम की टीम का जोरदार तरीके से स्वागत किया. पाकिस्तान की टीम को भारत आने के लिए वीजा की समस्या से काफी परेशान होना पड़ा.

Pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
author img

By PTI

Published : Sep 27, 2023, 9:36 PM IST

हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को यहां सात साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची जहां उसे पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना है. पाकिस्तान की टीम बुधवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. जहां से टीम के कई सारे फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. बाबर आजम की अगुआई वाली टीम दुबई से यहां पहुंची और टीम हैदराबाद में काफी समय बितायेगी. टीम बुधवार को तड़के लाहौर से रवाना हुई थी और रात को यहां पहुंची. पाकिस्तान विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरु करने से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और तीन अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.

पाकिस्तान की टीम पहुंची हैदराबाद
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यात्रा करने से 48 घंटे पहले ही भारतीय वीजा मिला. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेलती हैं. केवल मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा क्रिकेट के लिए भारत का दौरा कर चुके हैं। बाबर चोट के कारण 2016 में भारत में टी20 विश्व कप में खेले थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने टीम की रवानगी से पहले पत्रकारों से कहा, ‘बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को आश्वस्त किया है कि सभी टीमों को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी और उनकी अच्छी देखभाल की जायेगी इसलिये हमारी टीम के लिए भी मुझे कुछ अलग की उम्मीद नहीं है. मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम को भारत में कोई परेशानी होगी’.

टीम की रवानगी से पहले बाबर ने भारत में खेलने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया था, विशेषकर अहमदाबाद में खेलने के लिए जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी टीम का सामना एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने मेजबान देश से होगा. पाकिस्तान की टीम को वीजा मिलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा था.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चौके-छ्क्के ठोक किया कमाल, ये बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर मचा दिया धमाल

हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को यहां सात साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची जहां उसे पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना है. पाकिस्तान की टीम बुधवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. जहां से टीम के कई सारे फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. बाबर आजम की अगुआई वाली टीम दुबई से यहां पहुंची और टीम हैदराबाद में काफी समय बितायेगी. टीम बुधवार को तड़के लाहौर से रवाना हुई थी और रात को यहां पहुंची. पाकिस्तान विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरु करने से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और तीन अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.

पाकिस्तान की टीम पहुंची हैदराबाद
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यात्रा करने से 48 घंटे पहले ही भारतीय वीजा मिला. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेलती हैं. केवल मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा क्रिकेट के लिए भारत का दौरा कर चुके हैं। बाबर चोट के कारण 2016 में भारत में टी20 विश्व कप में खेले थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने टीम की रवानगी से पहले पत्रकारों से कहा, ‘बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को आश्वस्त किया है कि सभी टीमों को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी और उनकी अच्छी देखभाल की जायेगी इसलिये हमारी टीम के लिए भी मुझे कुछ अलग की उम्मीद नहीं है. मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम को भारत में कोई परेशानी होगी’.

टीम की रवानगी से पहले बाबर ने भारत में खेलने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया था, विशेषकर अहमदाबाद में खेलने के लिए जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी टीम का सामना एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने मेजबान देश से होगा. पाकिस्तान की टीम को वीजा मिलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा था.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चौके-छ्क्के ठोक किया कमाल, ये बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर मचा दिया धमाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.