ETV Bharat / sports

बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बनायी - स्पोर्ट्स न्यूज

बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर महज 108 रन बना सकी. जमां ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.

Pakistan beat Bangladesh by eight wickets to take an unbeaten lead in T20 series
Pakistan beat Bangladesh by eight wickets to take an unbeaten lead in T20 series
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:24 PM IST

ढाका: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद फखर जमां की 57 रन की नाबाद पारी से पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से शिकस्त देकर शनिवार को यहां 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर महज 108 रन बना सकी. जमां ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.

लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान (12 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर कप्तान बाबर आजम (एक रन) का विकेट गंवा दिया लेकिन जमां और रिजवान ने शानदार साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने स्मिथ को कप्तान बनाने का प्रस्ताव बोर्ड अधिकारियों को भेजा: रिपोर्ट

मैन ऑफ द मैच जमां ने 51 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े. रिजवान ने 45 गेंद में चार चौके की मदद से 39 रन बनाये. हैदर अली छह रन पर नाबाद रहे.

इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी (15 रन देकर दो विकेट) और शादाब खान (22 रन देकर दो विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर शुरू से शिकांजा कसे रखा.

नजमुल हसन शंटो (40 रन) और अफीफ हुसैन (20 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के अलावा कप्तान महमूदुल्लाह (12) और नुरुल हसन (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके.

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिये.

पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले मैच को चार विकेट से जीता था. श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जायेगा.

ढाका: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद फखर जमां की 57 रन की नाबाद पारी से पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से शिकस्त देकर शनिवार को यहां 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर महज 108 रन बना सकी. जमां ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.

लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान (12 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर कप्तान बाबर आजम (एक रन) का विकेट गंवा दिया लेकिन जमां और रिजवान ने शानदार साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने स्मिथ को कप्तान बनाने का प्रस्ताव बोर्ड अधिकारियों को भेजा: रिपोर्ट

मैन ऑफ द मैच जमां ने 51 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े. रिजवान ने 45 गेंद में चार चौके की मदद से 39 रन बनाये. हैदर अली छह रन पर नाबाद रहे.

इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी (15 रन देकर दो विकेट) और शादाब खान (22 रन देकर दो विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर शुरू से शिकांजा कसे रखा.

नजमुल हसन शंटो (40 रन) और अफीफ हुसैन (20 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के अलावा कप्तान महमूदुल्लाह (12) और नुरुल हसन (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके.

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिये.

पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले मैच को चार विकेट से जीता था. श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.