लाहौर: हैरिस राउफ (39 रन पर 3 विकेट) और मोहम्मद वसीम जूनियर (40 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान बाबर आजम (नाबाद 105) के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में शनिवार को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया.
आस्ट्रेलिया के 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बाबर की 115 गेंद में 12 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी के अलावा इमान उल हक (नाबाद 89) के साथ दूसरे विकेट की उनकी 190 रन की अटूट साझेदारी से 37.5 ओवर में ही एक विकेट पर 214 रन बनाकर जीत दर्ज की. इमाम ने 100 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा. तेज गेंदबाजों हारिस राउफ (39 रन पर 3 विकेट), मोहम्मद वसीम (40 रन पर 3 विकेट) और शाहीन शाह अफरीदी (40 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 41.5 ओवर में 210 रन पर सिमट गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2022, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराया
सीन एबट ने 40 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेलने के अलावा एडम जंपा (नाबाद शून्य) के साथ अंतिम विकेट के लिए 44 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. एलेक्स कैरी 61 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोर रहे. उनके अलावा पिछले मैच के शतकवीर बेन मैकडर्मोट (36) और कैमरन ग्रीन (34) भी 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे.
-
Pakistan win the ODI series 2-1 👏
— ICC (@ICC) April 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They beat Australia by nine wickets in the third and final ODI in Lahore 🙌#PAKvAUS pic.twitter.com/1IK2VE9qDP
">Pakistan win the ODI series 2-1 👏
— ICC (@ICC) April 2, 2022
They beat Australia by nine wickets in the third and final ODI in Lahore 🙌#PAKvAUS pic.twitter.com/1IK2VE9qDPPakistan win the ODI series 2-1 👏
— ICC (@ICC) April 2, 2022
They beat Australia by nine wickets in the third and final ODI in Lahore 🙌#PAKvAUS pic.twitter.com/1IK2VE9qDP
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां (17) का विकेट जल्दी गंवा दिया था. लेकिन पिछले मैच के दोनों शतकवीर बाबर और इमाम ने बड़ी शतकीय साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिला दी. फखर को नाथन एलिस ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया था. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे सही साबित करने में उनके गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
यह भी पढ़ें: रविवार को होगा महिला विश्व कप का फाइनल मैच, ये घनघोर विरोधी टीमें होंगी आमने-सामने
आस्ट्रेलिया ने छठे ओवर में छह रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे. अफरीदी ने मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड (00) को पवेलियन भेजा. जबकि हारिस ने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान आरोन फिंच को पगबाधा किया, जो लगातार दूसरे मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे. हारिस ने पारी के छठे ओवर में मार्नस लाबुशेन (04) को भी इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच करा दिया.
-
A sensational knock from Babar Azam ✨
— ICC (@ICC) April 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A 16th ODI century for the Pakistan skipper!
Watch #PAKvAUS live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 | 📝: https://t.co/5860h2GPtV pic.twitter.com/xecHUx9ibJ
">A sensational knock from Babar Azam ✨
— ICC (@ICC) April 2, 2022
A 16th ODI century for the Pakistan skipper!
Watch #PAKvAUS live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 | 📝: https://t.co/5860h2GPtV pic.twitter.com/xecHUx9ibJA sensational knock from Babar Azam ✨
— ICC (@ICC) April 2, 2022
A 16th ODI century for the Pakistan skipper!
Watch #PAKvAUS live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 | 📝: https://t.co/5860h2GPtV pic.twitter.com/xecHUx9ibJ
मार्कस स्टोइनिस (19) और मैकडर्मोट ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके पारी को संवारने का प्रयास किया. जाहिद महमूद ने स्टोइनिस को इमाम उल हक के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. वसीम ने इसके बाद मैकडर्मोट को भी इफ्तिखार के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया का स्कोर 67 रन पर पांच विकेट किया. कैरी और ग्रीन ने छठे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया का स्कोर 150 रन के करीब पहुंचाया. कैरी ने वसीम पर छक्का और फिर एक रन के साथ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाज सात रन के भीतर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: On This Day: भारत ने 1983 के बाद दूसरी बार जीता क्रिकेट विश्व कप
ग्रीन को वसीम ने बोल्ड किया, जिसके बाद इफ्तिखार ने कैरी को फखर जमां के हाथों कैच कराया. अफरीदी ने जेसन बेहरेनडोर्फ (02) की पारी का अंत किया. जबकि वसीम ने नाथन एलिस (02) को बोल्ड करके आस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया. एबट ने हालांकि एडम जंपा अंतिम विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया. उन्होंने अफरीदी के पारी के 39वें ओवर में तीन चौके और एक छक्के से 21 रन जोड़े. एबट ने हारिस पर चौके के साथ टीम के 200 रन पूरे किए. लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर वसीम को कैच देकर एक रन से अर्धशतक से चूक गए.