ETV Bharat / sports

श्रीलंका vs पाकिस्तान टेस्ट मैच: कोहली से आगे निकले पाक कप्तान बाबर - बाबर आजम

बाबर सबसे तेज 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे कम 228 पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली ने यह उपलब्धि 232 पारियों में हासिल की थी.

cricket match  Sri Lanka vs Pakistan  Test match  Pakistan captain Babar overtakes Kohli  बाबर आजम  विराट कोहली
Sri Lanka vs Pakistan
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:54 PM IST

गॉल: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दबाव की परिस्थितियों में शतकीय पारी खेल कर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी टीम की वापसी करवाई. श्रीलंका के 222 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 85 रन पर सात और फिर 148 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे लेकिन शानदार लय में चल रहे बाबर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह के साथ आखिरी विकेट के लिए 70 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई. इस साझेदारी में नसीम का योगदान सिर्फ पांच रन का था.

गॉल के मैदान पर पर आखिरी विकेट के लिए नया रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिमुथ करुणारत्ने और लक्षण संदाकन के नाम था. उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 63 रन की साझेदारी की थी. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 119 रन की पारी खेली. इस दौरान बाबर ने कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह सबसे तेज 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

दरअसल, बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे कम 228 पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली ने यह उपलब्धि 232 पारियों में हासिल की थी. साथ ही सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और जावेद मियांदाद को भी पछाड़ दिया है. वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए. बाबर ने 244 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए. वह महीश तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा हुए. दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 36 रन बना लिए, जिससे उसकी कुल बढ़त 40 रन की हो गए है.

यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली क्रिकेट से लेंगे ब्रेक : रिपोर्ट्स

स्टंप्स के समय ओशादा फर्नांडो 17 और रात्रि प्रहरी कासुन रजीता तीन रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. स्पिनरों की मददगार पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे तो वही बाबर रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण मैच में 12 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया. उन्होंने 82 रन पर पांच विकेट चटकाए. सुबह बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण खेल 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ.

दिन की शुरुआत दो विकेट पर 24 रन से करने वाले पाकिस्तान की टीम ने लंच तक पांच और विकेट गंवा दिए. बाबर ने हालांकि दूसरे सत्र में टीम की शानदार वापसी कराई. उन्हें इस दौरान पुछल्ले बल्लेबाजों यासिर शाह (18) और हसन अली (17) का अच्छा साथ मिला.

गॉल: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दबाव की परिस्थितियों में शतकीय पारी खेल कर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी टीम की वापसी करवाई. श्रीलंका के 222 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 85 रन पर सात और फिर 148 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे लेकिन शानदार लय में चल रहे बाबर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह के साथ आखिरी विकेट के लिए 70 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई. इस साझेदारी में नसीम का योगदान सिर्फ पांच रन का था.

गॉल के मैदान पर पर आखिरी विकेट के लिए नया रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिमुथ करुणारत्ने और लक्षण संदाकन के नाम था. उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 63 रन की साझेदारी की थी. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 119 रन की पारी खेली. इस दौरान बाबर ने कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह सबसे तेज 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

दरअसल, बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे कम 228 पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली ने यह उपलब्धि 232 पारियों में हासिल की थी. साथ ही सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और जावेद मियांदाद को भी पछाड़ दिया है. वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए. बाबर ने 244 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए. वह महीश तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा हुए. दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 36 रन बना लिए, जिससे उसकी कुल बढ़त 40 रन की हो गए है.

यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली क्रिकेट से लेंगे ब्रेक : रिपोर्ट्स

स्टंप्स के समय ओशादा फर्नांडो 17 और रात्रि प्रहरी कासुन रजीता तीन रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. स्पिनरों की मददगार पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे तो वही बाबर रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण मैच में 12 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया. उन्होंने 82 रन पर पांच विकेट चटकाए. सुबह बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण खेल 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ.

दिन की शुरुआत दो विकेट पर 24 रन से करने वाले पाकिस्तान की टीम ने लंच तक पांच और विकेट गंवा दिए. बाबर ने हालांकि दूसरे सत्र में टीम की शानदार वापसी कराई. उन्हें इस दौरान पुछल्ले बल्लेबाजों यासिर शाह (18) और हसन अली (17) का अच्छा साथ मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.