ETV Bharat / sports

पेन ने विवादित केपटाउन टेस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका पर लगाया बॉल टैंपरिंग का आरोप - दक्षिण अफ्रीका पर बॉल टैंपरिंग

टिम पेन (Tim Paine) ने अपनी नई किताब ‘द पेड प्राइस’ में दावा किया कि जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में चौथे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी गेंद से छेड़छाड़ की थी.

Tim Paine statement  Tim Paine  ball tampering  South Africa ball tampering  Paine accuses South Africa of ball tampering  पेन ने अफ्रीका पर लगाया बॉल टैंपरिंग का आरोप  टिम पेन  टिम पेन का बयान  दक्षिण अफ्रीका पर बॉल टैंपरिंग  बॉल टैंपरिंग
Tim Paine
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 2:47 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने 2018 में विश्व क्रिकेट को हिला देने वाले केपटाउन टेस्ट सैंडपेपर-गेट (रेगमाल से गेंद को रगड़ना) के कुछ ही दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका पर जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. चार मैचों की सीरीज के केप टाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाया गया था. इस घटना ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सांस्कृतिक समीक्षा को भी प्रेरित किया.

इस मैच के बाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बागडोर संभालने वाले पेन ने अपनी नई किताब में दावा किया कि जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में चौथे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी गेंद से छेड़छाड़ की थी. पेन ने अपनी नई आत्मकथा ‘द पेड प्राइस’ में लिखा, मैंने उस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में उन्हें ऐसा करते हुए देखा था. केपटाउन में जो कुछ भी हुआ था, उसके बाद तमाम सुर्खियां, प्रतिबंध और इन चीजों के साथ खेल जारी रखने के बाद में इसके बारे में सोचना भी मुश्किल है.

पेन ने कहा, मैं अगले टेस्ट में गेंदबाजों के छोर पर खड़ा था, जब गेंद मिड ऑफ पर खड़े दक्षिण अफ्रीके खिलाड़ी पर गई तब उस पर एक बड़ी दरार थी. पेन केप टाउन (22-26 मार्च) में ऑस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश का हिस्सा थे और फिर जोहानिसबर्ग टेस्ट (30 मार्च-अप्रैल 03) में उन्होंने टीम की कप्तानी की. पिछले साल टेस्ट कप्तानी से हटने वाले पेन ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसारकों ने इस घटना को छुपाया.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होगी कांटे की टक्कर, आंकड़ों में भारी कंगारू टीम

पूर्व कप्तान ने कहा, जिस टेलीविजन निर्देशक ने कैम (कैमरून बैनक्रॉफ्ट) को पकड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई थी उसने इस फुटेज को तुरंत ही स्क्रीन से हटा दिया. हमने अंपायरों से इसकी शिकायत भी की लेकिन उन्होंने हमें आश्वस्त किया इस सीरीज में शुरुआती टेस्ट से ऐसी ही गेंद का इस्तेमाल हो रहा हैं. उन्होंने कहा, लेकिन इस घटना का टेलीविजन से फुटेज का प्रसारण गायब हो गया. पेन ने कहा कि उन्होंने टेलीविजन पर जो देखा उस पर विश्वास नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, क्रिकेटर कई चीजों को छुपा कर रखते है, सबसे सफल टीमें भी. कोच और सहयोगी सदस्य भी ऐसा ही करते है. पेन ने कहा, जब उन्होंने कैमरन बैनक्रॉफ्ट को हाथ में रेगमाल का एक टुकड़ा लिए देखा तो दंग रह गया था. हम सब के साथ ऐसा ही था. इस 37 साल के खिलाड़ी ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ क्रिकेट में आम बात है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अतीत में खिलाड़ियों को अपनी उंगलियों पर सैंडपेपर के छोटे टुकड़े को टेप से चिपकाते हुए देखा है.

पेन ने माना की केप टाउन की घटना के बाद टीम को स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट और वार्नर की तिकड़ी का समर्थन करना चाहिए था. उन्होंने कहा, स्टीव और कैम (कैमरून) अकेले पड़ गये थे। हालात तनावपूर्ण और भयानक थे. मुझे लगता है कि वार्नर भी एकांत में था और कोई भी उसकी खोज-खबर नहीं ले रहा था.

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने 2018 में विश्व क्रिकेट को हिला देने वाले केपटाउन टेस्ट सैंडपेपर-गेट (रेगमाल से गेंद को रगड़ना) के कुछ ही दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका पर जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. चार मैचों की सीरीज के केप टाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाया गया था. इस घटना ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सांस्कृतिक समीक्षा को भी प्रेरित किया.

इस मैच के बाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बागडोर संभालने वाले पेन ने अपनी नई किताब में दावा किया कि जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में चौथे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी गेंद से छेड़छाड़ की थी. पेन ने अपनी नई आत्मकथा ‘द पेड प्राइस’ में लिखा, मैंने उस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में उन्हें ऐसा करते हुए देखा था. केपटाउन में जो कुछ भी हुआ था, उसके बाद तमाम सुर्खियां, प्रतिबंध और इन चीजों के साथ खेल जारी रखने के बाद में इसके बारे में सोचना भी मुश्किल है.

पेन ने कहा, मैं अगले टेस्ट में गेंदबाजों के छोर पर खड़ा था, जब गेंद मिड ऑफ पर खड़े दक्षिण अफ्रीके खिलाड़ी पर गई तब उस पर एक बड़ी दरार थी. पेन केप टाउन (22-26 मार्च) में ऑस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश का हिस्सा थे और फिर जोहानिसबर्ग टेस्ट (30 मार्च-अप्रैल 03) में उन्होंने टीम की कप्तानी की. पिछले साल टेस्ट कप्तानी से हटने वाले पेन ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसारकों ने इस घटना को छुपाया.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होगी कांटे की टक्कर, आंकड़ों में भारी कंगारू टीम

पूर्व कप्तान ने कहा, जिस टेलीविजन निर्देशक ने कैम (कैमरून बैनक्रॉफ्ट) को पकड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई थी उसने इस फुटेज को तुरंत ही स्क्रीन से हटा दिया. हमने अंपायरों से इसकी शिकायत भी की लेकिन उन्होंने हमें आश्वस्त किया इस सीरीज में शुरुआती टेस्ट से ऐसी ही गेंद का इस्तेमाल हो रहा हैं. उन्होंने कहा, लेकिन इस घटना का टेलीविजन से फुटेज का प्रसारण गायब हो गया. पेन ने कहा कि उन्होंने टेलीविजन पर जो देखा उस पर विश्वास नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, क्रिकेटर कई चीजों को छुपा कर रखते है, सबसे सफल टीमें भी. कोच और सहयोगी सदस्य भी ऐसा ही करते है. पेन ने कहा, जब उन्होंने कैमरन बैनक्रॉफ्ट को हाथ में रेगमाल का एक टुकड़ा लिए देखा तो दंग रह गया था. हम सब के साथ ऐसा ही था. इस 37 साल के खिलाड़ी ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ क्रिकेट में आम बात है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अतीत में खिलाड़ियों को अपनी उंगलियों पर सैंडपेपर के छोटे टुकड़े को टेप से चिपकाते हुए देखा है.

पेन ने माना की केप टाउन की घटना के बाद टीम को स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट और वार्नर की तिकड़ी का समर्थन करना चाहिए था. उन्होंने कहा, स्टीव और कैम (कैमरून) अकेले पड़ गये थे। हालात तनावपूर्ण और भयानक थे. मुझे लगता है कि वार्नर भी एकांत में था और कोई भी उसकी खोज-खबर नहीं ले रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.