ETV Bharat / sports

On This Day In 2006 : इतिहास में दर्ज है आज का दिन, वनडे मैच में बने थे कुल 872 रन

आज ही के दिन 12 मार्च 2006 को दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया था. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 435 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 438 रन बनाकर हासिल कर लिया था. इस वनडे मैच में कुल 872 रन बने थे, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

highest run chase in odi cricket
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 6:15 PM IST

नई दिल्ली : आज का दिन यानि 12 मार्च वनडे क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है. क्योंकि आज ही के दिन 12 मार्च 2006 को वनडे क्रिकेट का एक ऐसा मैच खेला गया था जिसे शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी भूला पायेगा. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग में पांचवा वनडे मैच खेला गया. मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 434 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. फिर जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं था. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 434 रन के लक्ष्य को 49.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत अपने नाम की.

कैसा रहा था मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान रिकी पोंटिग ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 164 रन की पारी खेली. वहीं माइकल हसी ने 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 81 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए ये पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था. लेकिन अफ्रीका के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर तक हार नहीं मानी और शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज हासिल कर लिया.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन हर्शल गिब्स ने बनाए. गिब्स ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 175 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी ने गिब्स ने 21 चौके और 7 छक्के जमाए. कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी 90 रनों की पारी खेली और फिर आखिरी ओवर में अफ्रीका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने चौका जड़कर अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते ऐतिहासिक जीत दिला दी. बाउचर इस मैच में 50 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

पूरे मैच में बने थे 872 रन
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस ऐतिहासिक मैच में कई रिकॉर्ड बने थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रन बनाए फिर साउथ अफ्रीका ने सफल रन चेज करते हुए 438 रन बनाए थे. इस तरह इस पूरे मैच में कुल 872 रन बने थे, जो आज भी एक वनडे मैच में बने सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. वहीं साउथ अफ्रीका द्वारा हासिल किया गया 434 रन का लक्ष्य भी वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इस मैच की एक और खास बात ये थी कि इस मैच में रिकी पोंटिंग और हर्शल गिब्स दोनों संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

ये भी पढ़ें - SA vs WI 2nd Test : टेम्बा बावुमा के बल्ले से सात साल बाद निकला शतक, दक्षिण अफ्रीका जीत के करीब

नई दिल्ली : आज का दिन यानि 12 मार्च वनडे क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है. क्योंकि आज ही के दिन 12 मार्च 2006 को वनडे क्रिकेट का एक ऐसा मैच खेला गया था जिसे शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी भूला पायेगा. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग में पांचवा वनडे मैच खेला गया. मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 434 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. फिर जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं था. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 434 रन के लक्ष्य को 49.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत अपने नाम की.

कैसा रहा था मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान रिकी पोंटिग ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 164 रन की पारी खेली. वहीं माइकल हसी ने 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 81 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए ये पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था. लेकिन अफ्रीका के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर तक हार नहीं मानी और शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज हासिल कर लिया.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन हर्शल गिब्स ने बनाए. गिब्स ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 175 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी ने गिब्स ने 21 चौके और 7 छक्के जमाए. कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी 90 रनों की पारी खेली और फिर आखिरी ओवर में अफ्रीका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने चौका जड़कर अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते ऐतिहासिक जीत दिला दी. बाउचर इस मैच में 50 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

पूरे मैच में बने थे 872 रन
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस ऐतिहासिक मैच में कई रिकॉर्ड बने थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रन बनाए फिर साउथ अफ्रीका ने सफल रन चेज करते हुए 438 रन बनाए थे. इस तरह इस पूरे मैच में कुल 872 रन बने थे, जो आज भी एक वनडे मैच में बने सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. वहीं साउथ अफ्रीका द्वारा हासिल किया गया 434 रन का लक्ष्य भी वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इस मैच की एक और खास बात ये थी कि इस मैच में रिकी पोंटिंग और हर्शल गिब्स दोनों संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

ये भी पढ़ें - SA vs WI 2nd Test : टेम्बा बावुमा के बल्ले से सात साल बाद निकला शतक, दक्षिण अफ्रीका जीत के करीब

Last Updated : Mar 12, 2023, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.