ETV Bharat / sports

Cricket History: आज के ही दिन भारत ने खेला था पहला वनडे मैच, जानें तब का नतीजा

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 5:06 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन साल 1974 में अपना पहला वनडे मैच खेला था. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा था.

On This Day in Cricket History  Cricket History  Team India  first ODI  July 13 1974  first odi Playing XI  Full scorecard  टीम इंडिया  प्लेइंग इलेवन  क्रिकेट इतिहास  भारत का पहला वनडे  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Sports News in Hindi  Cricket News
On This Day in Cricket History

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने 48 साल पहले आज ही के दिन साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था. दोनों टीमों के बीच यह मैच 55 ओवर का हुआ था, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड को इस मैच में चार विकेट से जीत मिली थी.

बता दें, कल यानी 12 जुलाई 2022 को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन इसके एक दिन बाद 13 जुलाई को, आज ही के दिन साल 1974 में टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. इस मैच में भी ठीक ऐसी ही परिस्थति थी, जैसा कि कल खेले गए मैच में हुआ था. लेकिन नतीजा बिल्कुल विपरीत रहा.

On This Day in Cricket History  Cricket History  Team India  first ODI  July 13 1974  first odi Playing XI  Full scorecard  टीम इंडिया  प्लेइंग इलेवन  क्रिकेट इतिहास  भारत का पहला वनडे  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Sports News in Hindi  Cricket News
अजीत वाडेकर अपनी टीम के पहले वनडे मैच में भारत के कप्तान थे

भारत को मिली थी हार...

दरअसल, आज से ठीक 48 साल पहले भारत को अपने पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था और उसने चार विकेट से मैच जीतकर भारत को एक निराशाजनक शुरुआत दी थी, लेकिन समय का पहिया ऐसा घूमा कि उसी भारतीय टीम ने अपने पहले वनडे मैच की 48वीं वर्षगांठ से ठीक एक दिन पहले इंग्लैंड को उसी तरह का सबक दिया, जो उसे इस फॉर्मेट के सबसे शुरुआती मैच में मिला था.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने साबित किया, टीम इंडिया को उनकी कितनी जरूरत

भारत ने बनाए थे 265 रन...

इंग्लैंड के द्वारा पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण के बाद टीम इंडिया ने निर्धारित किए गए 55 ओवरों के खेल में 265 रन का स्कोर खड़ा किया था. उस दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक बृजेश पटेल ने 78 गेंद में 82 रनों की पारी खेली थी, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. बृजेश के अलावा कप्तान अजीत वाडेकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर थे. उन्होंने टीम के लिए 82 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.

On This Day in Cricket History  Cricket History  Team India  first ODI  July 13 1974  first odi Playing XI  Full scorecard  टीम इंडिया  प्लेइंग इलेवन  क्रिकेट इतिहास  भारत का पहला वनडे  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Sports News in Hindi  Cricket News
साल 1974 में भारतीय टीम

वहीं, ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 28 रनों का योगदान दिया था. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने 32 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा सुधीर नाइक ने 18 रन और सैयद आबिद अली 17 रन बनाकर दहाई के आंकड़े को छूने वाले बल्लेबाज बने थे. इसके अलावा गुंडाप्पा विश्वनाथ ने चार रन, एकनाथ सोल्कर ने तीन रन, मदन लाल ने दो और श्रीनिवास वेंकेटराघवन ने एक रनों का योगदान दिया था.

गेंदबाजी में था भारत का कहर...

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी में बेशक 265 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद गेंदबाजों के सामने चुनौती थी, वह इसका बचाव करें. हालांकि, टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई. लेकिन बावजूद इसके भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा था. मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एकनाथ सोल्कर ने 11 ओवर के स्पैल में सिर्फ 31 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए थे. उस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला था. वहीं, बिशन बेदी ने भी 11 ओवर में 68 रन देकर दो विकेट झटके थे. इनके अलावा मदन लाल और श्रीनिवास वेंकेटराघवन ने एक-एक विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'दो घोड़ों की रेस में हम तीसरे नंबर पर आए'

इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही दमदार...

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा था. अनुभवी टीम इंग्लैंड के सामने के सामने यह कोई मामूली लक्ष्य नहीं था. यही कारण है कि मेजबान को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 51.1 ओवर लग गए. उस दौरान उसने अपने छह विकेट भी गंवाए थे. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक जॉन एडरिच ने 90 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा टोनी ग्रेग ने 40 रन बनाए, जबकि केथ फ्लेचर ने 39 रनों का योगदान दिया. वहीं, डेनिस एमिस ने 20 और डेविड लॉयड ने 34 रन बनाए थे. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनिस सिर्फ आठ रन ही बना सके थे. इसके अलावा एलन नॉट 15 और क्रिस ओल्ड ने पांच रनों का योगदान दिया था.

वनडे क्रिकेट में भारत बनाम इंग्लैंड, हेड-टू-हेड...

साल 1974 में पहले वनडे मैच से लेकर अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 104 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर अपना दबदबा बनाते हुए 56 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि, सिर्फ 43 मैच में इंग्लैंड की टीम को सफलता मिली है. वहीं, दो मैच टाई रहा. जबकि तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. इस तरह बेशक भारतीय टीम अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ अपना आगाज किया था, लेकिन उसके बाद भारत ने हमेशा इस टीम के ऊपर अपनी बादशाहत को कायम रखा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बुमराह-रोहित का दमदार प्रदर्शन

भारत के लिए पहले वनडे में खेले खिलाड़ी: सुनील गावस्कर, सुधीर नाइक, अजित वाडेकर (कप्तान), गुंडप्पा विश्वनाथ, फारूख इंजीनियर (विकेटकीपर), ब्रिजेश पटेल, एकनाथ सोलकर, सैयद आबिद अली, मदन लाल, श्रीनिवास वेंकटराघवन और बिशन सिंह बेदी.

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने 48 साल पहले आज ही के दिन साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था. दोनों टीमों के बीच यह मैच 55 ओवर का हुआ था, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड को इस मैच में चार विकेट से जीत मिली थी.

बता दें, कल यानी 12 जुलाई 2022 को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन इसके एक दिन बाद 13 जुलाई को, आज ही के दिन साल 1974 में टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. इस मैच में भी ठीक ऐसी ही परिस्थति थी, जैसा कि कल खेले गए मैच में हुआ था. लेकिन नतीजा बिल्कुल विपरीत रहा.

On This Day in Cricket History  Cricket History  Team India  first ODI  July 13 1974  first odi Playing XI  Full scorecard  टीम इंडिया  प्लेइंग इलेवन  क्रिकेट इतिहास  भारत का पहला वनडे  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Sports News in Hindi  Cricket News
अजीत वाडेकर अपनी टीम के पहले वनडे मैच में भारत के कप्तान थे

भारत को मिली थी हार...

दरअसल, आज से ठीक 48 साल पहले भारत को अपने पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था और उसने चार विकेट से मैच जीतकर भारत को एक निराशाजनक शुरुआत दी थी, लेकिन समय का पहिया ऐसा घूमा कि उसी भारतीय टीम ने अपने पहले वनडे मैच की 48वीं वर्षगांठ से ठीक एक दिन पहले इंग्लैंड को उसी तरह का सबक दिया, जो उसे इस फॉर्मेट के सबसे शुरुआती मैच में मिला था.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने साबित किया, टीम इंडिया को उनकी कितनी जरूरत

भारत ने बनाए थे 265 रन...

इंग्लैंड के द्वारा पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण के बाद टीम इंडिया ने निर्धारित किए गए 55 ओवरों के खेल में 265 रन का स्कोर खड़ा किया था. उस दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक बृजेश पटेल ने 78 गेंद में 82 रनों की पारी खेली थी, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. बृजेश के अलावा कप्तान अजीत वाडेकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर थे. उन्होंने टीम के लिए 82 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.

On This Day in Cricket History  Cricket History  Team India  first ODI  July 13 1974  first odi Playing XI  Full scorecard  टीम इंडिया  प्लेइंग इलेवन  क्रिकेट इतिहास  भारत का पहला वनडे  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Sports News in Hindi  Cricket News
साल 1974 में भारतीय टीम

वहीं, ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 28 रनों का योगदान दिया था. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने 32 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा सुधीर नाइक ने 18 रन और सैयद आबिद अली 17 रन बनाकर दहाई के आंकड़े को छूने वाले बल्लेबाज बने थे. इसके अलावा गुंडाप्पा विश्वनाथ ने चार रन, एकनाथ सोल्कर ने तीन रन, मदन लाल ने दो और श्रीनिवास वेंकेटराघवन ने एक रनों का योगदान दिया था.

गेंदबाजी में था भारत का कहर...

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी में बेशक 265 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद गेंदबाजों के सामने चुनौती थी, वह इसका बचाव करें. हालांकि, टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई. लेकिन बावजूद इसके भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा था. मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एकनाथ सोल्कर ने 11 ओवर के स्पैल में सिर्फ 31 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए थे. उस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला था. वहीं, बिशन बेदी ने भी 11 ओवर में 68 रन देकर दो विकेट झटके थे. इनके अलावा मदन लाल और श्रीनिवास वेंकेटराघवन ने एक-एक विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'दो घोड़ों की रेस में हम तीसरे नंबर पर आए'

इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही दमदार...

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा था. अनुभवी टीम इंग्लैंड के सामने के सामने यह कोई मामूली लक्ष्य नहीं था. यही कारण है कि मेजबान को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 51.1 ओवर लग गए. उस दौरान उसने अपने छह विकेट भी गंवाए थे. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक जॉन एडरिच ने 90 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा टोनी ग्रेग ने 40 रन बनाए, जबकि केथ फ्लेचर ने 39 रनों का योगदान दिया. वहीं, डेनिस एमिस ने 20 और डेविड लॉयड ने 34 रन बनाए थे. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनिस सिर्फ आठ रन ही बना सके थे. इसके अलावा एलन नॉट 15 और क्रिस ओल्ड ने पांच रनों का योगदान दिया था.

वनडे क्रिकेट में भारत बनाम इंग्लैंड, हेड-टू-हेड...

साल 1974 में पहले वनडे मैच से लेकर अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 104 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर अपना दबदबा बनाते हुए 56 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि, सिर्फ 43 मैच में इंग्लैंड की टीम को सफलता मिली है. वहीं, दो मैच टाई रहा. जबकि तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. इस तरह बेशक भारतीय टीम अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ अपना आगाज किया था, लेकिन उसके बाद भारत ने हमेशा इस टीम के ऊपर अपनी बादशाहत को कायम रखा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बुमराह-रोहित का दमदार प्रदर्शन

भारत के लिए पहले वनडे में खेले खिलाड़ी: सुनील गावस्कर, सुधीर नाइक, अजित वाडेकर (कप्तान), गुंडप्पा विश्वनाथ, फारूख इंजीनियर (विकेटकीपर), ब्रिजेश पटेल, एकनाथ सोलकर, सैयद आबिद अली, मदन लाल, श्रीनिवास वेंकटराघवन और बिशन सिंह बेदी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.