ETV Bharat / sports

NZ vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं - श्रीलंका और न्यूजीलैंड

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 9 मार्च से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है.

NZ vs SL  New Zealand vs Sri Lanka  श्रीलंका और न्यूजीलैंड  न्यूजीलैंड क्रिकेट
NZ vs SL
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:49 PM IST

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ स्वदेश में होने वाली दो टेस्ट सीरीज के लिए उस टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसने हाल में वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को एक रन से हराया. न्यूजीलैंड ने रोमांचक दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को एक रन से हराकर दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने नौ मार्च से शुरू हो रही सीरीज के लिए टिम साउथी की अगुआई में 13 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसमें कोई हैरानी भरा नाम नहीं है. युवा तेज गेंदबाज जैकब डफी, लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और चोटिल तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को टीम में जगह नहीं मिली है.

न्यूजीलैंड की टीम हाल में इतिहास की सिर्फ चौथी टीम बनी जिसने वेलिंगटन में फॉलोआन के बावजूद जीत दर्ज की. टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार पूर्व कप्तान केन विलियनसन के अलावा टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिशेल और विल यंग पर होगा जबकि विकेटकीपर की भूमिका टॉम ब्लंडेल निभाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई नील वैगनर करेंगे जबकि साउथी, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुगेलिन उनका साथ निभाएंगे.

मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि श्रीलंका की टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रख सकती है. एनजेडसी ने साथ ही घोषणा की कि वे अगस्त में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे. ये मुकाबले 17, 19 और 20 अगस्त को खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Suresh Raina Song Video : बेटी ग्रेसिया के लिए सिंगर बने सुरेश रैना, सॉन्ग से लूट रहे वाहवाही

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम इस प्रकार है:
टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, स्कॉट कुगेलिन, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन और विल यंग.

(भाषा)

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ स्वदेश में होने वाली दो टेस्ट सीरीज के लिए उस टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसने हाल में वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को एक रन से हराया. न्यूजीलैंड ने रोमांचक दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को एक रन से हराकर दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने नौ मार्च से शुरू हो रही सीरीज के लिए टिम साउथी की अगुआई में 13 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसमें कोई हैरानी भरा नाम नहीं है. युवा तेज गेंदबाज जैकब डफी, लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और चोटिल तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को टीम में जगह नहीं मिली है.

न्यूजीलैंड की टीम हाल में इतिहास की सिर्फ चौथी टीम बनी जिसने वेलिंगटन में फॉलोआन के बावजूद जीत दर्ज की. टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार पूर्व कप्तान केन विलियनसन के अलावा टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिशेल और विल यंग पर होगा जबकि विकेटकीपर की भूमिका टॉम ब्लंडेल निभाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई नील वैगनर करेंगे जबकि साउथी, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुगेलिन उनका साथ निभाएंगे.

मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि श्रीलंका की टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रख सकती है. एनजेडसी ने साथ ही घोषणा की कि वे अगस्त में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे. ये मुकाबले 17, 19 और 20 अगस्त को खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Suresh Raina Song Video : बेटी ग्रेसिया के लिए सिंगर बने सुरेश रैना, सॉन्ग से लूट रहे वाहवाही

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम इस प्रकार है:
टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, स्कॉट कुगेलिन, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन और विल यंग.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.