वेलिंगटन : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. कप्तान केन विलियम्सन (215) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 200) के दोहरे शतक के बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाते हुए दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी 580/4 रन पर घोषित कर दी. केन विलियम्सन और हेनरी निकोल्स ने तीसरे विकेट के लिए 363 रन की विशाल साझेदारी निभायी.
स्टंप्स तक श्रीलंका ने अपने दो विकेट मात्र 26 रन पर खो दिए. मैट हेनरी और डेग ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिया. श्रीलंका पर अब दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारी दबाव आ गया है. श्रीलंका ने पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में पिछले सप्ताह आखिरी गेंद पर दो विकेट से गंवा दिया था. शनिवार के खेल में मेजबान टीम के लिए दो हीरो रहे जिन्होंने कमाल की पारी खेली. वे एक पारी में दोहरे शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले टीम साथी बन गए.
-
Kane Williamson 🤝 Henry Nicholls
— ICC (@ICC) March 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They become the first New Zealand pair to each score a double century in the same innings in Tests 👏
Watch #NZvSL live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 pic.twitter.com/P1ImflbmJO
">Kane Williamson 🤝 Henry Nicholls
— ICC (@ICC) March 18, 2023
They become the first New Zealand pair to each score a double century in the same innings in Tests 👏
Watch #NZvSL live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 pic.twitter.com/P1ImflbmJOKane Williamson 🤝 Henry Nicholls
— ICC (@ICC) March 18, 2023
They become the first New Zealand pair to each score a double century in the same innings in Tests 👏
Watch #NZvSL live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 pic.twitter.com/P1ImflbmJO
अपनी 215 रन की पारी के दौरान विलियम्सन 8000 टेस्ट रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए. यह विलियम्सन के करियर का छठा दोहरा शतक था. दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से बॉउंड्री निकलती रहीं. दोनों ने पहले सत्र में 149 रन जोड़े. विलियम्सन का यह 28वां टेस्ट शतक था। विलियम्सन ने आउट होने से पहले 296 गेंदों में 23 चौकों और दो छक्कों की मदद से 215 रन बनाये.
निकोल्स भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने 240 गेंदों पर नाबाद 200 रन में 15 चौके और चार छक्के लगाए. टेस्ट क्रिकेट में यह 18वां और न्यूजीलैंड के लिए पहला मौका है जब एक ही पारी में दो दोहरे शतक बने हैं. निकोल्स के दोहरा शतक पूरा करते ही न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 580/4 रन पर घोषित कर दी. न्यूजीलैंड अभी श्रीलंका से 554 रन से आगे है.
(इनपुट: आईएएनएस)