ETV Bharat / sports

IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रैक्टिस कैंप में शामिल हुए धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा - KKR practice camp

खेलों के महाकुंभ आईपीएल का 31 मार्च से आगाज हो रहा है. लेकिन सभी टीमें अभी से ही कड़ी तैयारी में जुट गई हैं. हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा प्रैक्टिस कैंप के लिए अपनी टीम केकेआर के साथ जुड़े हैं...

nitish rana
नीतीश राणा
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा 31 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के प्रैक्टिस कैंप में शामिल हो गए हैं. क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशिक्षण वीडियो को साझा किया है जहां वो नई ऊर्जा में दिख रहे हैं और गेंद को अच्छी तरह से स्ट्रोक भी कर रहे हैं. राणा ने कहा, 'मैं इस सीजन के आईपीएल का इंतजार कर रहा हूं. मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और अपने खेल की बारीकियों पर काम कर रहा हूं. मुझे यकीन है कि मैं टीम की सफलता में योगदान देने में सक्षम रहूंगा'.

उन्होंने आगे कहा कि, 'कैंप में अपने साथियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मैंने हमेशा कहा है कि केकेआर मेरे लिए परिवार की तरह है और मुझे इस टीम के लिए खेलने में मजा आता है. मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं, जो मेरे खेल के लिए बहुत बड़ी बात है'. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहायक कोच अभिषेक नायर की भी प्रशंसा की. राणा ने कहा कि, 'चंदू सर और अभिषेक नायर दोनों इस तैयारी शिविर में प्रेरणादायी रहे हैं और उन्होंने मेरी सीमाओं को परखने और मेरी क्षमताओं को आगे बढ़ाने में मेरी मदद की है'.

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आईपीएल 2023 के अभियान की शुरूआत 1 अप्रैल से करेगी. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में केकेआर का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. ये मैच मोहाली में खेला जायेगा. टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम ने अभी से ही कड़ी तैयारी शुरू कर दी है. टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कैंप में अपना खूब पसीना बहा रहे हैं. अब ये देखना होगा कि इस सीजन में केकेआर कैसा परफॉर्म करती है.

नई दिल्ली: बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा 31 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के प्रैक्टिस कैंप में शामिल हो गए हैं. क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशिक्षण वीडियो को साझा किया है जहां वो नई ऊर्जा में दिख रहे हैं और गेंद को अच्छी तरह से स्ट्रोक भी कर रहे हैं. राणा ने कहा, 'मैं इस सीजन के आईपीएल का इंतजार कर रहा हूं. मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और अपने खेल की बारीकियों पर काम कर रहा हूं. मुझे यकीन है कि मैं टीम की सफलता में योगदान देने में सक्षम रहूंगा'.

उन्होंने आगे कहा कि, 'कैंप में अपने साथियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मैंने हमेशा कहा है कि केकेआर मेरे लिए परिवार की तरह है और मुझे इस टीम के लिए खेलने में मजा आता है. मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं, जो मेरे खेल के लिए बहुत बड़ी बात है'. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहायक कोच अभिषेक नायर की भी प्रशंसा की. राणा ने कहा कि, 'चंदू सर और अभिषेक नायर दोनों इस तैयारी शिविर में प्रेरणादायी रहे हैं और उन्होंने मेरी सीमाओं को परखने और मेरी क्षमताओं को आगे बढ़ाने में मेरी मदद की है'.

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आईपीएल 2023 के अभियान की शुरूआत 1 अप्रैल से करेगी. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में केकेआर का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. ये मैच मोहाली में खेला जायेगा. टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम ने अभी से ही कड़ी तैयारी शुरू कर दी है. टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कैंप में अपना खूब पसीना बहा रहे हैं. अब ये देखना होगा कि इस सीजन में केकेआर कैसा परफॉर्म करती है.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - IPL 2023 Jasprit Bumrah : मुंबई इंडियंस की बड़ी टेंशन, आईपीएल से बुमराह होंगे बाहर तो कौन लेगा जगह?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.