नई दिल्लीः कराची में दूसरे वनडे में पाकिस्तान पर 79 रन की जीत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग (ICC World Cup Super League Points Table 2023) स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड के अब वर्ल्ड कप सुपर लीग में 140 अंक हो गए हैं. साथ ही इन अंकों के साथ भारत को पछाड़कर टॉप पर पहुंच चुका है. न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप सुपर लीग में 140 अंक हो गए हैं. जबकि भारत 139 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, पाकिस्तान 130 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड 6 विकेट से हार गई थी. जबकि, दूसरे मैच में वापसी करते हुए जीतदर्ज कर न्यूजीलैंड ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली. सीरीज का निर्णायक अब 13 जनवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड 125 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया 120 अंकों से साथ पांचवें और बांग्लादेश 120 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. उधर, अफगानिस्तान ने 115 अंकों के साथ सांतवां पायदान हासिल कर रखा है. वेस्टइंडिज जैसी टीम 88 अंकों के साथ 8वें पायदान पर खिसक चुकी है. बता दें कि सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल के शुरुआती 8 टीमें ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए व्लाफीफाई करेंगी. वहीं, अन्य दो टीम का फैसला क्वालीफायर मैचों के जरिए होगा.
ICC World Cup Super League क्या है
वर्ल्ड कप सुपर लीग (world cup super league) में सभी टीम को 8 सीरीज खेलनी है. इसमें 4 सीजीर घर में और 4 सीरीज बाहर खेलनी है. इस लीग में हर सीरीज 3 मैचों की होगी, जिसमें जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलेंगे. टाई/परिणाम नहीं निकले पर 5 अंक मिलेंगे. यह टूर्नामेंट 13 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और श्रीलंका शामिल हैं. लीग स्टेज के बाद भारत के अलावा 7 और टीमें 2023 icc world cup के लिए सीधे क्वालिफाई करेंगी. जबकि 2 टीमों का चयन आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए होगा.
ये भी पढ़ेंः Rahul Dravid Birthday: राहुल कैसे बने भारतीय क्रिकेट की दीवार, जानें उनके खास रिकॉर्ड