हरारे : श्रीलंका और नीदरलैंड्स क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में फाइनल में पहुंचते ही भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेलने का मौका पा लिया है. दोनों टीमें अपने प्रमुख बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा जताकर फाइनल जीतने की तैयारी कर रही हैं. टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका जीत के साथ भारत जाना चाह रही है. वहीं नीदरलैंड्स की कोशिश होगी की वह उलटफेर करके विश्वकप 2023 को खेलने के लिए भारत की धरती पर कदम रखे.
क्वालीफायर मैचों में अपराजित श्रीलंका ने भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में क्वालीफायर टूर्नामेंट के माध्यम से धमाकेदार प्रदर्शन किया है, क्योंकि उनके स्पिनर्स व सलामी जोड़ी ने अपना वर्चस्व कायम कर रखा है. अपने विरोधियों को मात देने के लिए स्पिन जादूगर वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षाना की जोड़ी प्रभावी साबित हो रही है.
नीदरलैंड के खिलाफ CWC23 क्वालीफायर फाइनल से पहले हसरंगा ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 20 विकेट लिए हैं, उन्होंने लगातार तीन बार पांच विकेट लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस के वनडे रिकॉर्ड की बराबरी की है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका के आखिरी सुपर सिक्स मुकाबले में बाहर रहने के बावजूद, लेग स्पिनर टूर्नामेंट में सभी विकेट लेने वालों गेंदबाजों में सबसे आगे बने हुए हैं. वहीं तीक्षाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4/34 के साथ हसरंगा की अनुपस्थिति में प्रभावित किया है. हसरंगा और तीक्षाना के आक्रमण से ही श्रीलंका ने क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में अब तक अपने 7 मैचों में वेस्टइंडीज को छोड़कर बाकी सभी को 200 से कम के स्कोर पर सीमित कर दिया है.
सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ने बल्लेबाजी में जलवा दिखाया है. ये दोनों क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में केवल शॉन विलियम्स से पीछे हैं.
नीदरलैंड्स ने भी इस क्वालीफायर मुकाबलों में अपना दमखम दिखाया है. नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने सुपर ओवर में 30 रनों के साथ एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है, जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा.
श्रीलंका और नीदरलैंड पहले से ही क्रिकेट विश्व कप में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके हैं, ऐसे में CWC23 क्वालीफायर फाइनल में दोनों की नजर ट्रॉफी पर होगी.