नई दिल्ली : मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुधीर नाइक की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है. सुधीर नाइक इस समय ICU में हैं और उनका इलाज चल रहा है. शुक्रवार 24 मार्च को सुधीर नाइक दादर में बने अपने घर में गिरने के बाद बेहोश हो गए थे. उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब उनकी हालत और बिगड़ती ही जा रही है. इसकी जानकारी फेमस कॉमेडियन और इंडियन एक्टर सतीश शाह ने दी. सुधीर नाइक की उम्र अभी करीब 78 साल है.
भारतीय कॉमेडियन सतीश शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सतीश शाह पूर्व क्रिकेटर सुधीर नाइक के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि आईसीयू रूम में सुधीर नाइक बिस्तर पर लेटे हुए हैं और उनके बेड के बगल में सतीश शाह खड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह फोटो मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की है, जब सतीश शाह सुधीर नाइक का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे. इस फोटो को सतीश शाह ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि 'कृपया मेरे प्रिय मित्र सुधीर नाइक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर के लिए प्रार्थना करें, मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम कप्तान सुधीर नाइक मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है'.
-
Please pray for my dear friend Sudhir Naik, test cricketer, captain Bombay Ranji Trophy team. 🙏🙏 pic.twitter.com/1HjRa5kjl9
— satish shah🇮🇳 (@sats45) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Please pray for my dear friend Sudhir Naik, test cricketer, captain Bombay Ranji Trophy team. 🙏🙏 pic.twitter.com/1HjRa5kjl9
— satish shah🇮🇳 (@sats45) March 29, 2023Please pray for my dear friend Sudhir Naik, test cricketer, captain Bombay Ranji Trophy team. 🙏🙏 pic.twitter.com/1HjRa5kjl9
— satish shah🇮🇳 (@sats45) March 29, 2023
सुनील गावस्कर के साथ किया था डेब्यू
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर के साथ सुधीर नाइक ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में डेब्यू किया था. इस मैच में सुधीर नाइक ने सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग की थी. लेकिन इस मुकाबले में सुधीर का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने केवल इस पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए थे और इसके बाद सुधीर जल्दी ही पवेलियन लौट गए थे. इस टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 165 गेंदों में 9 चौके जड़ते हुए 77 रनों का स्कोर बनाया था. लेकिन इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 78 रन से मात दे दी थी. इसके अलावा सुधीर मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. इसके साथ राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब कोट की भूमिका भी निभाई है.
पढ़ें- CSK Dwaine Pretorius Practice Video : पापा की गेंद पर 6 साल के बेटे ने जड़ा छक्का