ETV Bharat / sports

मिताली राज खेल के सभी प्रारूपों में 20,000 रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं - indian women cricketer

भारतीय महिलाओं के कुछ जल्दी विकेट गंवाने के बाद मंगलवार को, भारत के कप्तान ने 63 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया (35) के साथ 77 रन जोड़े.

Mithali reaches milestone, completes 20,000 career runs
Mithali reaches milestone, completes 20,000 career runs
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 11:36 AM IST

मकाय: भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज खेल के सभी प्रारूपों में करियर के 20,000 रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली ने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 107 गेंदों में 61 रन की पारी खेली.

उन्होंने 217 वन मैचों में 7304 रन बनाए हैं, जबकि 11 टेस्ट में उन्होंने कुल 669 रन बनाए हैं. 89 टी20 में मिताली ने 2364 रन बनाए हैं.

भारतीय महिलाओं के कुछ जल्दी विकेट गंवाने के बाद मंगलवार को, भारत के कप्तान ने 63 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया (35) के साथ 77 रन जोड़े.

ये भी पढ़ें- रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हराया

इसी क्रम में मिताली ने अपना 59वां वनडे अर्धशतक भी लगाया. मिताली ने भारत को 50 ओवर में 225/8 तक पहुंचाने में मदद की लेकिन भारत यह मैच नौ विकेट से हार गया.

मंगलवार की पारी ने भारत के वनडे कप्तान को बल्लेबाजों के लिए आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बने रहने में मदद की. मिताली 762 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बरकरार है.

मकाय: भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज खेल के सभी प्रारूपों में करियर के 20,000 रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली ने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 107 गेंदों में 61 रन की पारी खेली.

उन्होंने 217 वन मैचों में 7304 रन बनाए हैं, जबकि 11 टेस्ट में उन्होंने कुल 669 रन बनाए हैं. 89 टी20 में मिताली ने 2364 रन बनाए हैं.

भारतीय महिलाओं के कुछ जल्दी विकेट गंवाने के बाद मंगलवार को, भारत के कप्तान ने 63 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया (35) के साथ 77 रन जोड़े.

ये भी पढ़ें- रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हराया

इसी क्रम में मिताली ने अपना 59वां वनडे अर्धशतक भी लगाया. मिताली ने भारत को 50 ओवर में 225/8 तक पहुंचाने में मदद की लेकिन भारत यह मैच नौ विकेट से हार गया.

मंगलवार की पारी ने भारत के वनडे कप्तान को बल्लेबाजों के लिए आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बने रहने में मदद की. मिताली 762 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.