ETV Bharat / sports

WPL : डब्ल्यूपीएल टीम गुजरात जायंट्स की ‘मेंटोर’ बनी मिताली - डब्ल्यूपीएल

इस साल विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है. उद्घाटन सत्र से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मिताली राज को अदाणी की टीम गुजरात जायंट्स द्वारा मेंटर और सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है.

Womens Premier League  Mithali Raj  WPL  Womens Premier League  Mithali Raj mentor and advisor  महिला प्रीमियर लीग  डब्ल्यूपीएल  मिताली राज
Mithali Raj
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:54 PM IST

अहमदाबाद : पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीम गुजरात जायंट्स ने ‘मेंटोर’ और सलाहकार नियुक्त किया है. लीग का शुरूआती चरण इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित होगा.

महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाली मिताली ने पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अपने 23 साल लंबे करियर का अंत किया. 40 साल की मिताली टीम की मेंटोर के तौर पर गुजरात में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी.

हाल में हुई टीमों की नीलामी में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी थी जिसके लिए अडानी स्पोर्टलाइन ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए. मिताली ने शनिवार को कहा, महिला प्रीमियर लीग का शुरूआती सत्र महिला क्रिकेट के लिए शानदार कदम है और अडानी ग्रुप का शामिल होना खेल के लिए काफी बढ़ावा देने वाला है.

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की इस शुरुआत से महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी और युवा खिलाड़ी भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित होंगी.

यह भी पढ़ें : Australian Open 2023 : महिला एकल में मिला नया चैंपियन, सबालेंका ने रिबाकिना को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

मिताली ने भारत के लिए 89 टी20 मैच खेले हैं और 37.52 के औसत से 2,364 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने प्रारूप से अपनी संन्यास की घोषणा करने से पहले घर में इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में आखिरी बार भारत के लिए एक टी20 मैच खेला था.

अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा, हम मानते हैं कि मिताली जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की उपस्थिति न केवल क्रिकेट में बल्कि हर दूसरे खेल में भी नई प्रतिभाओं को आकर्षित करेगी.

  • Adani Sportsline’s is jubilant to have on board Padma Shri and former Indian captain of the women’s national #cricket team, Mithali Raj as a mentor & advisor for the women’s premier league. We all are looking forward to scoring some great innings with this partnership. @M_Raj03

    — Pranav Adani (@PranavAdani) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अहमदाबाद : पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीम गुजरात जायंट्स ने ‘मेंटोर’ और सलाहकार नियुक्त किया है. लीग का शुरूआती चरण इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित होगा.

महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाली मिताली ने पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अपने 23 साल लंबे करियर का अंत किया. 40 साल की मिताली टीम की मेंटोर के तौर पर गुजरात में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी.

हाल में हुई टीमों की नीलामी में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी थी जिसके लिए अडानी स्पोर्टलाइन ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए. मिताली ने शनिवार को कहा, महिला प्रीमियर लीग का शुरूआती सत्र महिला क्रिकेट के लिए शानदार कदम है और अडानी ग्रुप का शामिल होना खेल के लिए काफी बढ़ावा देने वाला है.

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की इस शुरुआत से महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी और युवा खिलाड़ी भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित होंगी.

यह भी पढ़ें : Australian Open 2023 : महिला एकल में मिला नया चैंपियन, सबालेंका ने रिबाकिना को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

मिताली ने भारत के लिए 89 टी20 मैच खेले हैं और 37.52 के औसत से 2,364 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने प्रारूप से अपनी संन्यास की घोषणा करने से पहले घर में इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में आखिरी बार भारत के लिए एक टी20 मैच खेला था.

अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा, हम मानते हैं कि मिताली जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की उपस्थिति न केवल क्रिकेट में बल्कि हर दूसरे खेल में भी नई प्रतिभाओं को आकर्षित करेगी.

  • Adani Sportsline’s is jubilant to have on board Padma Shri and former Indian captain of the women’s national #cricket team, Mithali Raj as a mentor & advisor for the women’s premier league. We all are looking forward to scoring some great innings with this partnership. @M_Raj03

    — Pranav Adani (@PranavAdani) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.