ETV Bharat / sports

मिताली कई लोगों के लिए प्रेरणा: प्रधानमंत्री मोदी

मिताली राज ने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी. सोलह साल की उम्र में पदार्पण करने वाली मिताली 23 साल के अपने करियर के दौरान सबसे अधिक मैच खेलने वाली और सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. आयरलैंड के खिलाफ 26 जून 1999 को पदार्पण करने के बाद मिताली ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया.

cricket  mann ki baat  Mithali an inspiration to many  Prime Minister Narendra Modi  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मिताली राज  पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान  शुभकामनाएं
PM modi-Mithali
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिताली राज की सराहना करते हुए इस पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं दी जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

सोलह साल की उम्र में पदार्पण करने वाली मिताली 23 साल के अपने करियर के दौरान सबसे अधिक मैच खेलने वाली और सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. वह सबसे सफल महिला कप्तान भी रहीं. मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ पर मिताली को भारत की सबसे प्रतिभावान क्रिकेटरों में से एक करार दिया.

यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट का नया चैंपियन: मध्य प्रदेश पहली बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब

प्रधानमंत्री ने कहा, क्रिकेट से उनके संन्यास ने कई खेल प्रेमियों को भावनात्मक रूप से प्रभावित किया. मिताली ना सिर्फ असाधारण खिलाड़ी रही बल्कि कई खिलाड़ियों की प्रेरणा भी रहीं. मैं भविष्य के लिए मिताली को शुभकामनाएं देता हूं.

आयरलैंड के खिलाफ 26 जून 1999 को पदार्पण करने के बाद मिताली ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया. मिताली ने 333 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 10 हजार 868 रन बनाए. उन्होंने 155 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का भारत की अगुआई की जिसमें टीम ने रिकॉर्ड 89 जीत दर्ज की. बेलिंडा क्लार्क 83 जीत से इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिताली राज की सराहना करते हुए इस पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं दी जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

सोलह साल की उम्र में पदार्पण करने वाली मिताली 23 साल के अपने करियर के दौरान सबसे अधिक मैच खेलने वाली और सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. वह सबसे सफल महिला कप्तान भी रहीं. मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ पर मिताली को भारत की सबसे प्रतिभावान क्रिकेटरों में से एक करार दिया.

यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट का नया चैंपियन: मध्य प्रदेश पहली बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब

प्रधानमंत्री ने कहा, क्रिकेट से उनके संन्यास ने कई खेल प्रेमियों को भावनात्मक रूप से प्रभावित किया. मिताली ना सिर्फ असाधारण खिलाड़ी रही बल्कि कई खिलाड़ियों की प्रेरणा भी रहीं. मैं भविष्य के लिए मिताली को शुभकामनाएं देता हूं.

आयरलैंड के खिलाफ 26 जून 1999 को पदार्पण करने के बाद मिताली ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया. मिताली ने 333 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 10 हजार 868 रन बनाए. उन्होंने 155 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का भारत की अगुआई की जिसमें टीम ने रिकॉर्ड 89 जीत दर्ज की. बेलिंडा क्लार्क 83 जीत से इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.