नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग टीम यूपी वारियर्स की मेंटर लीसा स्थालेकर विमेंस क्रिकेटर्स को लेकर एक प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहना है कि यूपी वारियर्स का ऑफ-सीजन कैंप खिलाड़ियों के लिए काफी हद तक सहायक होगा. फ्रेंचाइजी का यह कैंप बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. ऑफ-सीजन कैंप से स्टाफ के पास खिलाड़ियों को और बेहतर बनाने का मौका होगा. इस साल की शुरआत में मुंबई में आयोजित WPL के पहले सीजन में यूपी वारियर्स ने तीसरे स्थान हासिल किया था.
मुख्य कोच जॉन लुईस, सहायक कोच अंजू जैन, और कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर ऑफ-सीजन कैंप में यूपी वारियर्स टीम के भारतीय दल को खेल की गति से अवगत करा रहे हैं. लीसा स्थालेकर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को यह देखने के लिए एक साथ लाना बहुत अच्छा रहा कि चीजें कैसे ट्रैक कर रही हैं. डब्ल्यूपीएल एक वार्षिक टूर्नामेंट है और इसके बीच बहुत अधिक क्रिकेट होता है. यह एक अच्छा मौका है ताकि कोच खिलाड़ियों की सहायता कर सकें और लगातार उनकी मदद कर सकें.
WPL के पहले सीजन में एक अच्छा तालमेल बना था. इसलिए कुछ महीनों के बाद मिलना और एक और स्तर पर जोड़ना इस समूह को और मजबूत बनाएगा. पहला साल एक-दूसरे को जानने के बारे में था और अंत तक कुछ अच्छी दोस्ती बन गई. इसलिए यह सुनिश्चित करना कि यह बढ़ती रहे और इस तरह के शिविर रखना वास्तव में महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया के साथ दो बार महिला टी20 विश्वकप जीतने वाली लीसा यूपी वारियर्स के भारतीय खिलाड़ियों के साथ मेंटर के तौर पर जुड़ी हैं. लीसा ने इस कैंप में खिलाड़ियों से कहा 'सीजन का आनंद लें जो अवसर आपको मिल रहे हैं उसे इंजॉय करें. साथ ही अपने आप पर कोई दबाव न डालने का प्रयास करें'.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (आईएएनएस)