ETV Bharat / sports

शुभमन गिल बोले- अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल के लिए पूरी तरह से हूं फिट - shubman gill health update

Shubman Gill Health Update : विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में क्रैंप्स की वजह से वापस लौट गए थे. इसलिए फैंस को चिंता थी कि शुभमन गिल फाइनल मैच में खेलेंगे या नहीं.

shubman gill
शुभमन गिल
author img

By IANS

Published : Nov 16, 2023, 3:35 PM IST

मुम्बई : डेंगू की वजह से शुभमन गिल विश्‍व कप की शुरुआत में नहीं खेल पाए थे और बुधवार को मुंबई में हुए सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रिटायर हर्ट होना इसकी ही वजह थी. भारत की पारी के 23वें ओवर में गिल 79 रन पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे, जब उन्‍हें बाहर जाना पड़ा था. उन्‍होंने मैच के बाद पुष्टि की कि वह 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में खेलने के लिए फिट हैं.

  • Youngest Indian to score 50+ in World Cup Knockouts:

    Sachin Tendulkar - 22 year, 324 days.

    Shubman Gill - 24 year, 68 days. pic.twitter.com/s98FxDVstN

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुभमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शुरुआत क्रैंप से हुई थी और इसके बाद मुझे थोड़ी हैमस्ट्रिंग भी हो गई थी. एक तो गर्मी बहुत थी और दूसरा यह डेंगू के बाद का प्रभाव भी था. पहले दो लीग मुकाबले नहीं खेलने के बाद गिल टीम में वापस लौटे थे और तब से वह आठ मैच खेल चुके हैं. जहां उन्‍होंने बताया कि इससे उनके गेम पर तो कोई प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन उनका वजन जरूर थोड़ा घटा है.

  • Youngest Indian to score 50+ in World Cup Knockouts:

    Sachin Tendulkar - 22 year, 324 days.

    Shubman Gill - 24 year, 68 days. pic.twitter.com/s98FxDVstN

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्‍होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी बल्लेबाजी के मामले में वास्तव में कुछ भी बदलाव नहीं किया है, लेकिन क्योंकि मेरी मांसपेशियां थोड़ी कमजोर हो गई हैं, मुझे लगता है कि डेंगू से पहले मेरे पास जो रिजर्व था वह थोड़ा कम हो गया है. जब आप गर्मी में खेलते हैं तो आपको क्रैंप आते हैं लेकिन मुझे यह लंबे समय बाद हुआ है. लेकिन क्‍योंकि मेरी मासपेशियां थोड़ी कमजोर हुई हैं तो इससे दिक्‍कत हुई.'

भारत ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की वजह से चार विकेट पर 397 रन बनाए वहीं क्रैंप के बाद शुभमन अंत में बल्‍लेबाज़ी करने आए और एक रन बनाकर 80 रन पर नाबाद रहे. शुभमन सेमीफ़ाइनल में जीत में योगदान देने पर खुश दिखे.

शुभमन ने कहा, 'यदि मुझे क्रैंप नहीं आता तो हो सकता है मैं शतक बना पाता. लेकिन हम जिस स्‍कोर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, मैं शतक बनाता या नहीं हम वहां तक पहुंच गए. हम 400 की उम्‍मीद में थे, हमने उम्‍मीद की थी कि 25 से 30 ओवर के बीच हमें तेजी से रन बनाने चाहिए और हमने ऐसा किया तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने शतक बनाया या नहीं.

कोहली की 117 रन की पारी उनका वनडे का 50वां शतक था, जिससे वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ गए. जब शुभमन से कोहली के साथ खेलने के अनुभव पर पूछा तो उन्‍होंने कहा कि सफल होने की उनकी भूख उन्‍हें प्रेरित करती है.

उन्‍होंने कहा, 'आप जानते हैं जब भी वह मैदान में जाते हैं तो कुछ खास करते हैं और वह 10 से 15 वर्षों से यह लगातार कर रहे हैं जो प्रेरित करती है. और मुझे लगता है मेरे लिए यह कौशल के बारे में नहीं बल्कि वह भूख है जो उनके अंदर है, जिस इरादे से वह मैच खेलते हैं वह मुझे प्रेरित करता है और लंबे समय तक इसी तरह से खेलने की उनकी कला मुझे बेहद प्रेरित करती है.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से रच दिए कईं कीर्तिमान, जानिए उनके सभी रिकॉर्डस

मुम्बई : डेंगू की वजह से शुभमन गिल विश्‍व कप की शुरुआत में नहीं खेल पाए थे और बुधवार को मुंबई में हुए सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रिटायर हर्ट होना इसकी ही वजह थी. भारत की पारी के 23वें ओवर में गिल 79 रन पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे, जब उन्‍हें बाहर जाना पड़ा था. उन्‍होंने मैच के बाद पुष्टि की कि वह 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में खेलने के लिए फिट हैं.

  • Youngest Indian to score 50+ in World Cup Knockouts:

    Sachin Tendulkar - 22 year, 324 days.

    Shubman Gill - 24 year, 68 days. pic.twitter.com/s98FxDVstN

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुभमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शुरुआत क्रैंप से हुई थी और इसके बाद मुझे थोड़ी हैमस्ट्रिंग भी हो गई थी. एक तो गर्मी बहुत थी और दूसरा यह डेंगू के बाद का प्रभाव भी था. पहले दो लीग मुकाबले नहीं खेलने के बाद गिल टीम में वापस लौटे थे और तब से वह आठ मैच खेल चुके हैं. जहां उन्‍होंने बताया कि इससे उनके गेम पर तो कोई प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन उनका वजन जरूर थोड़ा घटा है.

  • Youngest Indian to score 50+ in World Cup Knockouts:

    Sachin Tendulkar - 22 year, 324 days.

    Shubman Gill - 24 year, 68 days. pic.twitter.com/s98FxDVstN

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्‍होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी बल्लेबाजी के मामले में वास्तव में कुछ भी बदलाव नहीं किया है, लेकिन क्योंकि मेरी मांसपेशियां थोड़ी कमजोर हो गई हैं, मुझे लगता है कि डेंगू से पहले मेरे पास जो रिजर्व था वह थोड़ा कम हो गया है. जब आप गर्मी में खेलते हैं तो आपको क्रैंप आते हैं लेकिन मुझे यह लंबे समय बाद हुआ है. लेकिन क्‍योंकि मेरी मासपेशियां थोड़ी कमजोर हुई हैं तो इससे दिक्‍कत हुई.'

भारत ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की वजह से चार विकेट पर 397 रन बनाए वहीं क्रैंप के बाद शुभमन अंत में बल्‍लेबाज़ी करने आए और एक रन बनाकर 80 रन पर नाबाद रहे. शुभमन सेमीफ़ाइनल में जीत में योगदान देने पर खुश दिखे.

शुभमन ने कहा, 'यदि मुझे क्रैंप नहीं आता तो हो सकता है मैं शतक बना पाता. लेकिन हम जिस स्‍कोर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, मैं शतक बनाता या नहीं हम वहां तक पहुंच गए. हम 400 की उम्‍मीद में थे, हमने उम्‍मीद की थी कि 25 से 30 ओवर के बीच हमें तेजी से रन बनाने चाहिए और हमने ऐसा किया तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने शतक बनाया या नहीं.

कोहली की 117 रन की पारी उनका वनडे का 50वां शतक था, जिससे वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ गए. जब शुभमन से कोहली के साथ खेलने के अनुभव पर पूछा तो उन्‍होंने कहा कि सफल होने की उनकी भूख उन्‍हें प्रेरित करती है.

उन्‍होंने कहा, 'आप जानते हैं जब भी वह मैदान में जाते हैं तो कुछ खास करते हैं और वह 10 से 15 वर्षों से यह लगातार कर रहे हैं जो प्रेरित करती है. और मुझे लगता है मेरे लिए यह कौशल के बारे में नहीं बल्कि वह भूख है जो उनके अंदर है, जिस इरादे से वह मैच खेलते हैं वह मुझे प्रेरित करता है और लंबे समय तक इसी तरह से खेलने की उनकी कला मुझे बेहद प्रेरित करती है.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से रच दिए कईं कीर्तिमान, जानिए उनके सभी रिकॉर्डस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.