दुबई: भारत आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में एशिया कप 2022 (Ind Vs Pak Cricket Match) में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ करना चाहेगा. टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना सबकुछ झोंककर जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं. इस दौरान सभी की निगाहें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पर होंगी तो वहीं भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज अपनी तेजी व स्विंग का जलवा दिखाएंगे.
वहीं भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए उत्साहित नजर आ रहे है. उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा कि मैं आज शाम होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 75 गेंद में 98 रन की पारी खेली थी. इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 14 मैच हुए हैं, इनमें 8 में भारत की जीत हुई है जबकि 5 में पाकिस्तान जीता है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है.
-
Waiting for the #INDvsPAK match tonight!🏏 #AsiaCup2022 pic.twitter.com/LCpOS7GwFY
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Waiting for the #INDvsPAK match tonight!🏏 #AsiaCup2022 pic.twitter.com/LCpOS7GwFY
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 28, 2022Waiting for the #INDvsPAK match tonight!🏏 #AsiaCup2022 pic.twitter.com/LCpOS7GwFY
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 28, 2022
यह भी पढ़ें: हम सभी को आप पर गर्व है, डिविलियर्स ने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए कोहली को बधाई दी
एशिया कप के लिए दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान. स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.