दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं, जिससे उन्हें भरोसा मिला. गायकवाड़ ने रविवार को आईपीएल क्वालीफायर-1 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 70 रन बनाए.
गायकवाड़ के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 44 गेंदों पर 63 और धोनी ने छह गेंदों पर नाबाद 18 रन की पारी खेल चेन्नई को चार विकेट से जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचाया. धोनी ने कहा, मेरी जब भी गायकवाड़ से बात हुई है तो वो काफी सीधी बातचीत हुई है. जैसे क्या चल रहा है और आप क्या सोच रहे हैं. यह समझना काफी जरूरी है कि उन्होंने इस पीरियड में किस तरह सुधार किया है. वह ऐसे हैं, जो 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं.
यह भी पढ़ें: T-20 World Cup: बीसीसीआई के पास टीम में बदलाव करने के लिए पांच दिन का समय बचा
उन्होंने कहा, एक मैच के बाद मैंने गायकवाड़ से बात की. अगर आप एक ओपनर हैं और आपको अच्छी शुरुआत करनी है तो आपको 10-12 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी. लेकिन 18 ओवर तक क्यों नहीं. इसके बाद ही उन्होंने ऐसा किया, वह एक अच्छे टेलेंट हैं.
यह भी पढ़ें: AUS vs IND: भारतीय महिला टीम को तीसरे T-20 में भी मिली हार
कप्तान ने कहा, उथप्पा ऐसे हैं जो शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. लेकिन मोइन अली ने नंबर- 3 पर हमारे लिए अच्छा किया है. हमारे पास ऐसी स्थिति है, जहां दो लोग नंबर-3 पर उतर सकते हैं. हालांकि, यह ओवर और विपक्षी टीम पर निर्भर करता है.