ETV Bharat / sports

उभरते हुए क्रिकेटर के उपचार के लिए लोकेश राहुल ने 31 लाख रुपए दिए

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:45 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 11 साल के एक उभरते हुए क्रिकेटर की मदद के लिए आगे आए हैं. उसके उपचार के लिए 31 लाख रुपए दान में दिए हैं. इस बच्चे का बोन मैरो ट्रांस्प्लांट (बीएमटी) होना है, जो खून से जुड़ी एक विकार है. दिसंबर में वराद नालावदे के बीमा एजेंट पिता सचिन और मां स्वप्ना झा ने अपने बेटे के उपचार के लिए 35 लाख रुपए जुटाने के इरादे से अभियान शुरू किया था.

Lokesh Rahul donates Rs 31 lakh  Lokesh Rahul  budding cricketer  treatment  केएल राहुल  क्रिकेटर की सर्जरी  31 लाख रुपए दान  Sports News  खेल समाचार  बोन मैरो ट्रांस्प्लांट
Lokesh Rahul donates Rs 31 lakh

बेंगलुरु: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक 11 वर्षीय क्रिकेटर की सर्जरी के लिए 31 लाख रुपए दान में दिए हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है. सितंबर 2021 से मुंबई के एक स्कूली छात्र वरद का मुंबई के जसलोक अस्पताल में गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है. दिसंबर में, वरद के माता-पिता सचिन नलवाडे, एक बीमा एजेंट और गृहिणी स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज के लिए 35 लाख रुपए जुटाने के लिए गिवइंडिया पर एक अभियान शुरू किया था.

वरद के बारे में पता चलते ही राहुल की टीम ने उनसे संपर्क किया. राहुल ने आवश्यक 35 लाख में से 31 लाख रुपए का दान दिया, जिसके बाद वरद का ऑपरेशन किया गया था और वह अब स्वस्थ हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के वो उभरते सितारे, जो पहन सकते हैं टीम इंडिया की 'कैप'

राहुल को एक विज्ञप्ति में कहा गया था, जब मुझे वरद की स्थिति के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें. मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही, और वह अच्छा कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वरद जल्द ठीक हो जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान अधिक से अधिक लोगों को आगे आने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा.

यह भी पढ़ें: साहा ने पत्रकार को दी चेतावनी, बोले- अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा

मुस्कुराते हुए वरद के बगल में बैठे उनकी मां स्वप्ना ने हाथ जोड़कर कहा, वरद की सर्जरी के लिए इतनी बड़ी राशि दान करने के लिए हम केएल राहुल के आभारी हैं. हमारे बेटे लिए इतने पैसे जुटाना असंभव होता और इतने कम समय में. राहुल धन्यवाद.

बेंगलुरु: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक 11 वर्षीय क्रिकेटर की सर्जरी के लिए 31 लाख रुपए दान में दिए हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है. सितंबर 2021 से मुंबई के एक स्कूली छात्र वरद का मुंबई के जसलोक अस्पताल में गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है. दिसंबर में, वरद के माता-पिता सचिन नलवाडे, एक बीमा एजेंट और गृहिणी स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज के लिए 35 लाख रुपए जुटाने के लिए गिवइंडिया पर एक अभियान शुरू किया था.

वरद के बारे में पता चलते ही राहुल की टीम ने उनसे संपर्क किया. राहुल ने आवश्यक 35 लाख में से 31 लाख रुपए का दान दिया, जिसके बाद वरद का ऑपरेशन किया गया था और वह अब स्वस्थ हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के वो उभरते सितारे, जो पहन सकते हैं टीम इंडिया की 'कैप'

राहुल को एक विज्ञप्ति में कहा गया था, जब मुझे वरद की स्थिति के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें. मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही, और वह अच्छा कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वरद जल्द ठीक हो जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान अधिक से अधिक लोगों को आगे आने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा.

यह भी पढ़ें: साहा ने पत्रकार को दी चेतावनी, बोले- अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा

मुस्कुराते हुए वरद के बगल में बैठे उनकी मां स्वप्ना ने हाथ जोड़कर कहा, वरद की सर्जरी के लिए इतनी बड़ी राशि दान करने के लिए हम केएल राहुल के आभारी हैं. हमारे बेटे लिए इतने पैसे जुटाना असंभव होता और इतने कम समय में. राहुल धन्यवाद.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.