श्रीनगर: आपने लोगों को बर्फ का आनंद लेते देखा होगा. कश्मीर घाटी में सर्दियों के दौरान जीवन की दिनचर्या ठप हो जाती है, लेकिन 3-4 फीट की बर्फ ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के युवाओं को अपने जुनून को जारी रखने से नहीं रोका. वे श्रीनगर से करीब 135 किलोमीटर दूर इस सीमावर्ती क्षेत्र में खुद को फिट रखने और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्नो क्रिकेट खेल रहे (Snow Cricket Tournament organized in Gurez) हैं.
दरअसल, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले से पचहत्तर किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुरेज़ घाटी इस समय पूरी गुरेज घाटी बर्फ की मोटी चादर में ढकी हुई है. हालांकि, गुरेज के युवा कठिन मौसम में जमी बर्फ पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करते हैं. सर्द हवाओं और नकारात्मक तापमान से बेखबर, सूरज उगते ही युवा मेरकोट नामक क्षेत्र में चले जाते हैं और यहां एक आधिकारिक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करते (Locals organize Snow Cricket Tournament in Gurez) हैं.
इस बार इस क्रिकेट टूर्नामेंट में करीब दस टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट शम्स क्रिकेट क्लब मेरकोट द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसका उद्घाटन शिक्षक संघ ग्रेज के अध्यक्ष शेख अखलाक इंकलाबी ने किया. जमी हुई बर्फ पर खेले जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में न केवल युवा व्यस्त हैं, बल्कि स्थानीय लोग भी इसका भरपूर लुत्फ उठाते हैं. ऐसे में यहां की बड़ी आबादी के लिए स्नो क्रिकेट ही मनोरंजन का एकमात्र जरिया है.
कई सालों से हो रहा Snow Cricket Tournament: स्थानीय युवाओं का कहना है कि वे पिछले कई सालों से गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट करवाते रहे हैं ताकि सत्ताधारी गुरेज में शीतकालीन खेलों को आकर्षित कर सकें. बता दें कि पिछले साल स्थानीय लोगों और सेना ने संयुक्त रूप से यहां इसी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसे शैक्षणिक स्तर पर काफी पसंद किया गया था. Locals organize Snow Cricket Tournament in Gurez
बांदीपोरा से एजाज नाज़की ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट