ETV Bharat / sports

Greg Chappell : पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल, दोस्तों ने चलाया ऑनलाइन अभियान - ग्रेग चैपल वित्तीय संकट

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच ग्रेग चैपल पैसों के तंगी से जूझ रहे हैं. उनकी वित्तीय सहायता करने लिए दोस्तों ने ऑनलाइन अभियान चलाया है.

greg chappell
ग्रेग चैपल
author img

By PTI

Published : Oct 27, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 2:45 PM IST

एडीलेड : महान क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने खुलासा किया है कि वह वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं और उनके मित्रों ने उनकी मदद के इरादे से पैसा जुटाने के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू किया है.

ऑस्ट्रेलिया का यह 75 वर्षीय पूर्व कप्तान 2005 से 2007 तक भारत का मुख्य कोच भी रहा और उनका कार्यकाल विवादास्पद रहा. चैपल ने स्वीकार किया कि वह मुश्किल में नहीं हैं लेकिन अपने क्रिकेटर करियर को देखते हुए शानदार जीवन भी नहीं बिता रहे हैं.

  • Former Australia captain, Greg Chappell is reportedly facing financial difficulties and his friends have set up an online fundraising platform to “enhance his last few years.”https://t.co/TbdJ8Iyfit

    — Circle of Cricket (@circleofcricket) October 26, 2023 ]" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ]"> ]

चैपल ने 'न्यूज कॉर्प' से कहा, 'मैं बहुत बुरी स्थिति में नहीं हूं. मैं निश्चित तौर पर इस तरह नहीं दिखाना चाहता कि हम बहुत मुश्किल में हैं क्योंकि हम नहीं है लेकिन हम लग्जरी जीवन भी नहीं जी रहे हैं. मुझे लगता है कि अधिकांश लोगों को लगता है कि हमने क्रिकेट खेला इसलिए हम सभी विलासिता का जीवन जी रहे हैं. निश्चित तौर पर हम गरीब नहीं हैं लेकिन हमें आज के खिलाड़ियों जैसे फायदे भी नहीं मिल रहे'.

खबर के अनुसार चैपल 'हिचक' के साथ 'गो-फंड-मी' अभियान के लिए राजी हुए जो उनके लिए तैयार किया गया था. इसके तहत पिछले हफ्ते मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर भोज का आयोजन किया गया जिसकी मेजबानी एडी मैग्वायर ने की और उनके भाइयों इयान और ट्रेवर ने भी इसमें शिरकत की.

चैपल ने कहा कि वह अपने युग के एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं जो वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

चैपल के मित्र पीटर मेलोनी ने कहा कि उन्हें इस अभियान से लगभग ढाई लाख डॉलर जुटाने की उम्मीद है जिससे उनके अंतिम कुछ वर्षों के जीवन के स्तर में काफी सुधार होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :-

एडीलेड : महान क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने खुलासा किया है कि वह वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं और उनके मित्रों ने उनकी मदद के इरादे से पैसा जुटाने के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू किया है.

ऑस्ट्रेलिया का यह 75 वर्षीय पूर्व कप्तान 2005 से 2007 तक भारत का मुख्य कोच भी रहा और उनका कार्यकाल विवादास्पद रहा. चैपल ने स्वीकार किया कि वह मुश्किल में नहीं हैं लेकिन अपने क्रिकेटर करियर को देखते हुए शानदार जीवन भी नहीं बिता रहे हैं.

  • Former Australia captain, Greg Chappell is reportedly facing financial difficulties and his friends have set up an online fundraising platform to “enhance his last few years.”https://t.co/TbdJ8Iyfit

    — Circle of Cricket (@circleofcricket) October 26, 2023 ]" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ]"> ]

चैपल ने 'न्यूज कॉर्प' से कहा, 'मैं बहुत बुरी स्थिति में नहीं हूं. मैं निश्चित तौर पर इस तरह नहीं दिखाना चाहता कि हम बहुत मुश्किल में हैं क्योंकि हम नहीं है लेकिन हम लग्जरी जीवन भी नहीं जी रहे हैं. मुझे लगता है कि अधिकांश लोगों को लगता है कि हमने क्रिकेट खेला इसलिए हम सभी विलासिता का जीवन जी रहे हैं. निश्चित तौर पर हम गरीब नहीं हैं लेकिन हमें आज के खिलाड़ियों जैसे फायदे भी नहीं मिल रहे'.

खबर के अनुसार चैपल 'हिचक' के साथ 'गो-फंड-मी' अभियान के लिए राजी हुए जो उनके लिए तैयार किया गया था. इसके तहत पिछले हफ्ते मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर भोज का आयोजन किया गया जिसकी मेजबानी एडी मैग्वायर ने की और उनके भाइयों इयान और ट्रेवर ने भी इसमें शिरकत की.

चैपल ने कहा कि वह अपने युग के एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं जो वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

चैपल के मित्र पीटर मेलोनी ने कहा कि उन्हें इस अभियान से लगभग ढाई लाख डॉलर जुटाने की उम्मीद है जिससे उनके अंतिम कुछ वर्षों के जीवन के स्तर में काफी सुधार होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Oct 27, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.