ETV Bharat / sports

कुलदीप यादव की ‘हैट्रिक’, शॉ का तेज तर्रार अर्धशतक, भारत ए ने सीरीज जीती

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 8:39 PM IST

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ए की टीम 47 ओवर में 219 रन पर ढेर हो गई जिसमें कुलदीप ने ‘हैट्रिक’ समेत कुल चार विकेट अपने नाम किए. वहीं पृथ्वी शॉ ने 77 रन की शानदार पारी खेली.

India A win the series  Kuldeep Yadav  prithvi shaw  India A vs New zealand A  भारत ए ने सीरीज जीती  कुलदीप यादव  पृथ्वी शॉ  भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए
Kuldeep Yadav

चेन्नई: बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की ‘हैट्रिक’ और पृथ्वी शॉ के तेज तर्रार अर्धशतक (77 रन) की बदौलत भारत ए ने रविवार को दूसरे अनाधिकृत वनडे में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार विकेट की जीत से तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ए की टीम 47 ओवर में 219 रन पर सिमट गई जिसमें कुलदीप ने ‘हैट्रिक’ लेकर कुल चार विकेट अपने नाम किए.

मेहमान टीम का स्कोर छह विकेट पर 210 रन था जिसके बाद वह 219 रन पर सिमट गई जिसमें कुलदीप ने अंतिम चारों विकेट झटके. सीन सोलिया के रूप में मैच का पहला विकेट लेने वाले कुलदीप ने लोगान वान बीक, जो वॉकर और जैकब डफी के विकेट झटककर यादगार ‘हैट्रिक’ ली.

यह भी पढ़ें: टी20 अंतरराष्ट्रीय में नए 'सिक्सर किंग' बने रोहित शर्मा

इसके बाद भारत ने ए ने 34 ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाकर यह लक्ष्य 16 ओवर रहते हासिल कर लिया और सीरीज जीत ली. घरेलू टीम ने गुरुवार को पहले मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी. तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को खेला जाएगा. कुलदीप ने बाद में पत्रकारों से कहा, किसी भी स्तर पर ‘हैट्रिक’ लेना विशेष है. यह काफी विशेष है. न्यूजीलैंड ए के लिए रचिन रविंद्र (65 गेंद में 61 रन) और जो कार्टर (80 गेंद में 72 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

सलामी बल्लेबाज चाड बॉवेस (15 रन) और रविंद्र ने 32 रन की साझेदारी निभाई. फिर रविंद्र ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज डेन क्लीवर (06) के साथ मिलकर 31 रन बनाए. रविंद्र ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन ऋषि धवन की गेंदबाजी पर रूतुराज गायकवाड़ को कैच देकर आउट हुए. न्यूजीलैंड ए के कप्तान रोबर्ट ओ डोनेल शून्य पर आउट हुए. फिर भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य राज अंगद बावा ने टॉम ब्रुस (10 रन) को आउट किया जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 133 रन हो गया.

यह भी पढ़ें: दीप्ति का डीन को रन आउट करना नियमों के अनुकूल, पर अंग्रेज खिलाड़ी नाखुश

टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे कार्टर लेग स्पिनर राहुल चाहर (50 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर आउट हुए. सोलिया 49 गेंद में 28 रन बनाकर कुलदीप का पहला शिकार बने. अपने अंतिम ओवर में कुलदीप ने बीक, वॉकर और डफी को आउट किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शॉ ने तेज शुरूआत की जिससे टीम ने सातवें ओवर में 50 रन बना लिए थे. साव ने स्वीप शॉट से 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 48 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए.

गायकवाड़ 34 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार 20 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन पहुंचे जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 131 रन था. शॉ दो रन बाद वॉकर का शिकार हुए. कप्तान संजू सैमसन ने 35 गेंद में 37 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के जड़े थे. तिलक वर्मा और बावा शून्य पर आउट हो गए. इससे टीम थोड़ी मुश्किल में आ गई थी लेकिन धवन (43 गेंद में नाबाद 22 रन) और शार्दुल ठाकुर (24 गेंद में नाबाद 25 रन) ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

चेन्नई: बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की ‘हैट्रिक’ और पृथ्वी शॉ के तेज तर्रार अर्धशतक (77 रन) की बदौलत भारत ए ने रविवार को दूसरे अनाधिकृत वनडे में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार विकेट की जीत से तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ए की टीम 47 ओवर में 219 रन पर सिमट गई जिसमें कुलदीप ने ‘हैट्रिक’ लेकर कुल चार विकेट अपने नाम किए.

मेहमान टीम का स्कोर छह विकेट पर 210 रन था जिसके बाद वह 219 रन पर सिमट गई जिसमें कुलदीप ने अंतिम चारों विकेट झटके. सीन सोलिया के रूप में मैच का पहला विकेट लेने वाले कुलदीप ने लोगान वान बीक, जो वॉकर और जैकब डफी के विकेट झटककर यादगार ‘हैट्रिक’ ली.

यह भी पढ़ें: टी20 अंतरराष्ट्रीय में नए 'सिक्सर किंग' बने रोहित शर्मा

इसके बाद भारत ने ए ने 34 ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाकर यह लक्ष्य 16 ओवर रहते हासिल कर लिया और सीरीज जीत ली. घरेलू टीम ने गुरुवार को पहले मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी. तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को खेला जाएगा. कुलदीप ने बाद में पत्रकारों से कहा, किसी भी स्तर पर ‘हैट्रिक’ लेना विशेष है. यह काफी विशेष है. न्यूजीलैंड ए के लिए रचिन रविंद्र (65 गेंद में 61 रन) और जो कार्टर (80 गेंद में 72 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

सलामी बल्लेबाज चाड बॉवेस (15 रन) और रविंद्र ने 32 रन की साझेदारी निभाई. फिर रविंद्र ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज डेन क्लीवर (06) के साथ मिलकर 31 रन बनाए. रविंद्र ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन ऋषि धवन की गेंदबाजी पर रूतुराज गायकवाड़ को कैच देकर आउट हुए. न्यूजीलैंड ए के कप्तान रोबर्ट ओ डोनेल शून्य पर आउट हुए. फिर भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य राज अंगद बावा ने टॉम ब्रुस (10 रन) को आउट किया जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 133 रन हो गया.

यह भी पढ़ें: दीप्ति का डीन को रन आउट करना नियमों के अनुकूल, पर अंग्रेज खिलाड़ी नाखुश

टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे कार्टर लेग स्पिनर राहुल चाहर (50 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर आउट हुए. सोलिया 49 गेंद में 28 रन बनाकर कुलदीप का पहला शिकार बने. अपने अंतिम ओवर में कुलदीप ने बीक, वॉकर और डफी को आउट किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शॉ ने तेज शुरूआत की जिससे टीम ने सातवें ओवर में 50 रन बना लिए थे. साव ने स्वीप शॉट से 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 48 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए.

गायकवाड़ 34 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार 20 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन पहुंचे जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 131 रन था. शॉ दो रन बाद वॉकर का शिकार हुए. कप्तान संजू सैमसन ने 35 गेंद में 37 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के जड़े थे. तिलक वर्मा और बावा शून्य पर आउट हो गए. इससे टीम थोड़ी मुश्किल में आ गई थी लेकिन धवन (43 गेंद में नाबाद 22 रन) और शार्दुल ठाकुर (24 गेंद में नाबाद 25 रन) ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.