हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी बस एक ही इच्छा होगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करे.
वहीं वेस्टइंडीज टीम इस मुकाबले को जीतकर जारी सीरीज में अपनी संभावनाओं को जीवित रखना चाहेगी. फिलहाल, इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. आगामी मैच में भी उम्दा प्रदर्शन करने के लिए रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम आतुर है. ऐसे में बात करें दूसरे वनडे मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी कहां देख सकते हैं, तो उसके विवरण इस प्रकार हैं...
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला नौ फरवरी यानी आज खेला जाएगा
- दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे आएंगे
- मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 1:30 बजे से शुरू होगा
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार ने कहा- बड़ी मुश्किल से भारत के लिए 5-7 मैच खेल पाया हूं, प्लीज मुझे…
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और शाहरुख खान.
वेस्टइंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रूमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.
यह भी पढ़ें: बल्लेबाज सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी करने को लेकर दिल की बात बता दी