ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल हुए कोरोना पॉजिटिव - Sports News

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. कल यानी 22 जुलाई से WI vs IND के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय स्टार केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सौरव गांगुली ने खुद इस खबर की पुष्टि कर दी है.

Kl Rahul tested positive  Kl Rahul  Sourav Ganguly
Kl Rahul tested positive Kl Rahul Sourav Ganguly
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 8:53 PM IST

हैदराबाद: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राहुल फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे. राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उनकी उपस्थिति फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी.

बता दें, राहुल का जर्मनी में सफल ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे. राहुल बेंगलुरु स्थित एनसीए में नितिन पटेल की देखरेख में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी केएल राहुल को नेट्स में बॉलिंग करती नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें: करोड़ों खर्च कर वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, चार्टर्ड फ्लाइट के लिए चुकाई इतनी रकम

केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाद से ही क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने आयोजित टी-20 सीरीज के लिए राहुल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन पहले गेम की शुरुआत से पहले ही राहुल इंजरी के चलते पांच मैचों की पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल को इंग्लैंड के पूरे दौरे से भी बाहर रहने पर विवश होना पड़ा.

राहुल हालिया सालों में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं और आस्ट्रेलिया में आगामी टी-20 विश्व कप में उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. 30 साल के राहुल ने अपने आठ साल के इंटरनेशनल करियर में भारत की ओर से 42 टेस्ट, 42 एकदिवसीय और 56 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.

यह भी पढ़ें: OMG! पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- ODI बंद करो, नहीं तो क्रिकेट खत्म हो जाएगा

बताते चलें, विंडीज दौरे पर भारतीय टीम को पहले शिखर धवन की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इसके बाद पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 29 जुलाई को पहला टी-20 ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी (पोर्ट ऑफ स्पेन) में खेला जाएगा. फिर दूसरे और तीसरे टी-20 मैचों का आयोजन वॉर्नर पार्क में होगा. 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आखिरी दो टी-20 मैच खेले जाएंगे.

भारत के विंडीज दौरे का शेड्यूल:

  • 22 जुलाई पहला वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 24 जुलाई दूसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 27 जुलाई, तीसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 29 जुलाई पहला टी-20, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 1 अगस्त दूसरा टी-20, सेंट किट्स एवं नेविस
  • 2 अगस्त तीसरा टी-20, सेंट किट्स एवं नेविस
  • 6 अगस्त चौथा टी-20, फ्लोरिडा
  • 7 अगस्त पांचवां टी-20, फ्लोरिडा

हैदराबाद: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राहुल फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे. राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उनकी उपस्थिति फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी.

बता दें, राहुल का जर्मनी में सफल ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे. राहुल बेंगलुरु स्थित एनसीए में नितिन पटेल की देखरेख में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी केएल राहुल को नेट्स में बॉलिंग करती नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें: करोड़ों खर्च कर वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, चार्टर्ड फ्लाइट के लिए चुकाई इतनी रकम

केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाद से ही क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने आयोजित टी-20 सीरीज के लिए राहुल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन पहले गेम की शुरुआत से पहले ही राहुल इंजरी के चलते पांच मैचों की पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल को इंग्लैंड के पूरे दौरे से भी बाहर रहने पर विवश होना पड़ा.

राहुल हालिया सालों में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं और आस्ट्रेलिया में आगामी टी-20 विश्व कप में उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. 30 साल के राहुल ने अपने आठ साल के इंटरनेशनल करियर में भारत की ओर से 42 टेस्ट, 42 एकदिवसीय और 56 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.

यह भी पढ़ें: OMG! पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- ODI बंद करो, नहीं तो क्रिकेट खत्म हो जाएगा

बताते चलें, विंडीज दौरे पर भारतीय टीम को पहले शिखर धवन की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इसके बाद पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 29 जुलाई को पहला टी-20 ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी (पोर्ट ऑफ स्पेन) में खेला जाएगा. फिर दूसरे और तीसरे टी-20 मैचों का आयोजन वॉर्नर पार्क में होगा. 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आखिरी दो टी-20 मैच खेले जाएंगे.

भारत के विंडीज दौरे का शेड्यूल:

  • 22 जुलाई पहला वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 24 जुलाई दूसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 27 जुलाई, तीसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 29 जुलाई पहला टी-20, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 1 अगस्त दूसरा टी-20, सेंट किट्स एवं नेविस
  • 2 अगस्त तीसरा टी-20, सेंट किट्स एवं नेविस
  • 6 अगस्त चौथा टी-20, फ्लोरिडा
  • 7 अगस्त पांचवां टी-20, फ्लोरिडा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.