नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को बताया कि अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए 'फिट और उपलब्ध' हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. कंगारू टीम इसके बाद 16 जून से 31 जुलाई तक पांच मैचों की एशेज श्रृंखला खेलेगी.
-
Danger sign for India as Josh Hazlewood is fully fit for the WTC final.#JoshHazlewood #India #RCB pic.twitter.com/QIkiUEkC0b
— CricTracker (@Cricketracker) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Danger sign for India as Josh Hazlewood is fully fit for the WTC final.#JoshHazlewood #India #RCB pic.twitter.com/QIkiUEkC0b
— CricTracker (@Cricketracker) May 22, 2023Danger sign for India as Josh Hazlewood is fully fit for the WTC final.#JoshHazlewood #India #RCB pic.twitter.com/QIkiUEkC0b
— CricTracker (@Cricketracker) May 22, 2023
हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए दो सप्ताह पहले मामूली तौर पर चोटिल होने के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गये थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि कहा है कि 32 साल का यह गेंदबाज इंग्लैंड जाने के लिए फिट है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, 'जोश हेजलवुड ने अपने हालिया आईपीएल मैच के पूरा होने के बाद मामूली दर्द का अनुभव किया था. वह पिछले सप्ताहांत स्वदेश लौट आये थे. उन्होंने कहा, 'एक संक्षिप्त और एहतियाती आराम के बाद हेजलवुड ने पिछले सप्ताह गेंदबाजी अभ्यास की शुरुआत की है. डब्ल्यूटीसी और एशेज के मद्देनजर हम धीरे-धीरे उनकी गेंदबाजी कार्यभार को बढ़ाते रहेंगे. हेजलवुड को डब्ल्यूटीसी और एशेज श्रृंखला के लिए फिट और उपलब्ध माना जाये'.
-
Josh Hazlewood reported side soreness during the IPL, but scans in Australia did not show any damage #WTCFinal
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Josh Hazlewood reported side soreness during the IPL, but scans in Australia did not show any damage #WTCFinal
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 22, 2023Josh Hazlewood reported side soreness during the IPL, but scans in Australia did not show any damage #WTCFinal
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 22, 2023
इस तेज गेंदबाज की जांच में पता चला कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. उन्होंने 9 मई को आईपीएल में सत्र का अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने इस दौरान तीन मैचों में नौ ओवर गेंदबाजी की.
(इनपुट: पीटीआई भाषा)