ETV Bharat / sports

Josh Hazelwood : आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलते हुए लगी थी चोट, WTC फाइनल से पहले हुए फिट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो आईपीएल को बीच में ही छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें WTC फाइनल और एशेज के लिए 'फिट और उपलब्ध' घोषित कर दिया है.

josh hazlewood
जोश हेजलवुड
author img

By

Published : May 22, 2023, 6:43 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को बताया कि अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए 'फिट और उपलब्ध' हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. कंगारू टीम इसके बाद 16 जून से 31 जुलाई तक पांच मैचों की एशेज श्रृंखला खेलेगी.

हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए दो सप्ताह पहले मामूली तौर पर चोटिल होने के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गये थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि कहा है कि 32 साल का यह गेंदबाज इंग्लैंड जाने के लिए फिट है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, 'जोश हेजलवुड ने अपने हालिया आईपीएल मैच के पूरा होने के बाद मामूली दर्द का अनुभव किया था. वह पिछले सप्ताहांत स्वदेश लौट आये थे. उन्होंने कहा, 'एक संक्षिप्त और एहतियाती आराम के बाद हेजलवुड ने पिछले सप्ताह गेंदबाजी अभ्यास की शुरुआत की है. डब्ल्यूटीसी और एशेज के मद्देनजर हम धीरे-धीरे उनकी गेंदबाजी कार्यभार को बढ़ाते रहेंगे. हेजलवुड को डब्ल्यूटीसी और एशेज श्रृंखला के लिए फिट और उपलब्ध माना जाये'.

  • Josh Hazlewood reported side soreness during the IPL, but scans in Australia did not show any damage #WTCFinal

    — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस तेज गेंदबाज की जांच में पता चला कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. उन्होंने 9 मई को आईपीएल में सत्र का अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने इस दौरान तीन मैचों में नौ ओवर गेंदबाजी की.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - WTC Final : आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अगले मिशन में जुटे कोहली, कल से शुरू करेंगें कड़ा अभ्यास

नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को बताया कि अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए 'फिट और उपलब्ध' हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. कंगारू टीम इसके बाद 16 जून से 31 जुलाई तक पांच मैचों की एशेज श्रृंखला खेलेगी.

हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए दो सप्ताह पहले मामूली तौर पर चोटिल होने के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गये थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि कहा है कि 32 साल का यह गेंदबाज इंग्लैंड जाने के लिए फिट है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, 'जोश हेजलवुड ने अपने हालिया आईपीएल मैच के पूरा होने के बाद मामूली दर्द का अनुभव किया था. वह पिछले सप्ताहांत स्वदेश लौट आये थे. उन्होंने कहा, 'एक संक्षिप्त और एहतियाती आराम के बाद हेजलवुड ने पिछले सप्ताह गेंदबाजी अभ्यास की शुरुआत की है. डब्ल्यूटीसी और एशेज के मद्देनजर हम धीरे-धीरे उनकी गेंदबाजी कार्यभार को बढ़ाते रहेंगे. हेजलवुड को डब्ल्यूटीसी और एशेज श्रृंखला के लिए फिट और उपलब्ध माना जाये'.

  • Josh Hazlewood reported side soreness during the IPL, but scans in Australia did not show any damage #WTCFinal

    — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस तेज गेंदबाज की जांच में पता चला कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. उन्होंने 9 मई को आईपीएल में सत्र का अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने इस दौरान तीन मैचों में नौ ओवर गेंदबाजी की.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - WTC Final : आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अगले मिशन में जुटे कोहली, कल से शुरू करेंगें कड़ा अभ्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.