ETV Bharat / sports

ICC ODI Rankings : हेजलवुड ने छीना सिराज से नंबर वन बॉलर का ताज, तीसरे स्थान पर खिसके - ICC ODI BOWLER RANKING

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की ऑस्ट्रेलिया के मिचेल और ट्रेविस ने खूब पिटाई की थी. जिसका भुगतान सिराज ने नंबर वन गेंदबाज का ताज गंवाकर चुकाया है. सिराज पहले से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

mohammed siraj
मोहम्मद सिराज
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 7:02 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के हाथों काफी पिटाई का सामना करना पड़ा था. जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया और हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद फिसल कर 702 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

हेजलवुड (713 अंक) पहली बार वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने हैं. इससे पहले उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान जून 2017 में था. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहले दो मैचों में आठ विकेट लेने की बदौलत सिराज के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं. दोनों के 702 अंक हैं. जबकि आज तीसरे वनडे मैच में अगर सिराज विकेट नहीं लेते हैं और मिचेल स्टार्क विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो सिराज चौथे नंबर पर खिसक सकते हैं.

mohammed siraj
सिराज ने नंबर वन गेंदबाज का ताज गंवाया.

बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन (777) दूसरे स्थान पर हैं. ऑलराउंडर रैंकिंग के शीर्ष पर बांग्लादेश के साकिब अल हसन का 399 अंकों के साथ कब्जा है. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 310 अंकों के साथ बने हैं. टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के शीर्ष बल्लेबाज केन विलियम्सन शीर्ष स्थान के करीब पहुंच रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 215 रन की शानदार पारी की बदौलत चार स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. विलियम्सन ने 51 रेटिंग अंकों का सुधार किया है और वह 883 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन से 32 अंक पीछे हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः ICC ODI bowler Ranking: भारतीय बॉलर के सिर सजा वनडे में नंबर-1 गेंदबाज का ताज, बोल्ट और हेजलवुड को पछाड़ा

नई दिल्लीः भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के हाथों काफी पिटाई का सामना करना पड़ा था. जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया और हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद फिसल कर 702 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

हेजलवुड (713 अंक) पहली बार वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने हैं. इससे पहले उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान जून 2017 में था. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहले दो मैचों में आठ विकेट लेने की बदौलत सिराज के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं. दोनों के 702 अंक हैं. जबकि आज तीसरे वनडे मैच में अगर सिराज विकेट नहीं लेते हैं और मिचेल स्टार्क विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो सिराज चौथे नंबर पर खिसक सकते हैं.

mohammed siraj
सिराज ने नंबर वन गेंदबाज का ताज गंवाया.

बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन (777) दूसरे स्थान पर हैं. ऑलराउंडर रैंकिंग के शीर्ष पर बांग्लादेश के साकिब अल हसन का 399 अंकों के साथ कब्जा है. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 310 अंकों के साथ बने हैं. टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के शीर्ष बल्लेबाज केन विलियम्सन शीर्ष स्थान के करीब पहुंच रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 215 रन की शानदार पारी की बदौलत चार स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. विलियम्सन ने 51 रेटिंग अंकों का सुधार किया है और वह 883 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन से 32 अंक पीछे हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः ICC ODI bowler Ranking: भारतीय बॉलर के सिर सजा वनडे में नंबर-1 गेंदबाज का ताज, बोल्ट और हेजलवुड को पछाड़ा

Last Updated : Mar 22, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.